बड़ी खबर: संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज़ में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, इन स्टार्स पर चलाएंगे हुक्म
Published - 27 Sep 2022, 05:49 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:53 AM

Sanju Samson: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आगाज़ 6 अक्टूबर से होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले ही बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने बड़ी जानकारी दी है. अभी इस श्रृंखला की शुरूआत में थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन, उससे पहले ही न्यूजीलैंड ए के खिलाफ कप्तानी करने वाले संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..
Sanju Samson साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ मिलाएंगे कदम से कदम
दरअसल T20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इस वनडे सीरीज़ में भारतीय चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को इस सीरीज में आजमा सकते हैं. लेकिन उससे पहले इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि आगामी वनडे सीरीज़ में संजू सैमसन (Sanju Samson) को अफ्रीका टीम के खिलाफ भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा.
बता दें कि संजू सैमसन काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. हालांकि संजू न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में भी इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की कमान भी संभालते हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है.
भारतीय चयनकर्ता लगातार कर रहे हैं नज़रअंदाज़
27 वर्षीय आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने खुद को आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट में भी कई बार साबित किया है. लेकिन उन्हें इसके बावजूद भी भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा कई बार नज़रअंदाज़ किया जाता है. संजू ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू ज़रूर किया है. लेकिन उन्हें खेलने का इतना मौका नहीं मिला.
जिसकी वजह से भारतीय फैंस समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं. सैमसन (Sanju Samson) को आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया. जिसके चलते बीसीसीआई की काफी ज़्यादा आलोचना भी हुई है.सैमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 वनडे और 16 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 176 और 296 रन बनाए हैं.
Tagged:
indian cricket team team india IND VS SA Sanju Samson ind vs sa 2022 IND vs SA ODI Series 2022