संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ की LIVE मैच में की चीटिंग, पोंटिंग-गांगुली ने कर दिया हंगामा, अंपायर से की शिकायत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
sanju samson used 5 foreign players against delhi ricky ponting and sourav ganguly filed a complaint with the third umpire

Sanju Samson: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 9वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दिल्ली की टीम के साथ बड़ा खेला कर दिया. जिसे लेकर काफी बवाल बचा हुआ है. इसके चलते लाइव मैच में टीम के खेमो में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. यहां तक कि कप्तान संजू सैमसन पर चीटिंग करने का भी आरोप लगा. DC के कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली ने भी इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Sanju Samson ने दिल्ली के साथ किया धोखा

  • संजू सैमनसन (Sanju Samson) की हरकत से दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग स्पष्ट रूप से नाखुश थे. क्योंकि राजस्थान ने जयपुर में में खेले गए मैच में कथित तौर पर एक अतिरिक्त विदेशी फिल्डर का इस्तेमाल किया.
  • जिस पर रिकी पोंटिंग और चौथे अंपायर के बीच तीखी बहस हुई. विवाद का मूल कारण आरआर के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल थे.
  • क्योंकि, वह पांचवे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर फिल्डिंग करने मैदान पर आए. जिसके बाद पोंटिंग गुस्से में दिखे और इसे विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या के संबंध में आईपीएल के नियमों का उल्लंघन बताया.
  • दिल्ली कैपिटल्स के अनुसार, पॉवेल की भागीदारी से आरआर के लिए विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 5 हो गई, जिसमें जोस बटलर, शिम्रोन हेटमायर (सब्स्टीट्यूट), ट्रेंट बाउल्ट  और कॉर्बिन बॉश विदेशी खिलाड़ी पहले से ही मैदान पर मौजूद थे.

ये है IPL का नियम

  • IPL का नियम 1.2.5: इंडियन प्रीमियर लीग के नियम के अनुसार कोई भी टीम अपनी प्लेइंग-11 में केवल 4 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल कर सकती है. ये नियम आईपीएल के शुरूआती दौर से ही चले आ रहे हैं. जिन्हें सभी टीमें फॉलो करती है.
  • वहीं दूसरी ओर IPL नियम 1.2.6 A के तहत फिल्ड पर फिल्डिंग के दौरान 4 से अधिक प्लेयर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
  •  हालांकि एकादश में 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है तो सब्टीट्यूट के दौर पर विदेशी प्लेयर्स को मैदान पर उतारा जा सकता है. लेकिन, वह खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी को ही रिप्लेस करेगा. इस रणनीति के तरह विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 4 या उससे कम रखी जा सकती है.

यह भी पढ़े: LSG vs PBKS: लखनऊ में नवाबों और पंजाबी मुंडों का होगा बोलबाला, या बारिश करेगी खेल खराब, जानिए मौसम-पिच से जुड़ी हर जानकारी

Sourav Ganguly Ricky Ponting Sanju Samson RR vs DC IPL 2024