VIDEO: '4 रन बचाए तो 12 रन छोड़े भी...', मैच बचाने के बाद भी ट्रोल हुए संजू सैमसन, आपस में भिड़ गए फैंस

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sanju Samson Trolled After Saves 1st ODI

Sanju Samson: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोला. इस मुकाबले को आखिर में भारतीय टीम ने बड़े रोमांचक तरीके से अपने नाम किया. त्रिनिदाद में संपन्न हुए मैच में सिर्फ खिलाड़ियों का ही नहीं बल्कि फैंस का भीव जमकर मनोरंजन हुआ. आखिरी ओवर तक चली इस जंग में टीम इंडिया ने 3 रन से जीत की सेहरा अपने सिर सजाया.

पहले वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाए लेकिन, अंतिम ओवर में उन्होंने वाइड का पंजा बचाकर जमकर तारीफें लूटी, सोशल मीडिया पर भी उनके इसी प्रदर्शन की जमकर बड़ाई की जा रही है.

Sanju Samson को लेकर 2 गुटों में बंट गए फैंस

 Sanju Samson Trolled After 1st ODI

कप्तान शिखर धवन ने आखिरी ओवर में सिराज पर भरोसा जताया. उन्होंने इस ओवर की 5वीं गेंद फेंकी जो काफी ज्यादा वाइड थी. इस गेंद को अगर संजू डाइव लगाकर नहीं रोकते तो शायद ये बॉल विंडीज को 5 रन तोहफे में देकर जाती. लेकिन, संजू ने 4 रन बचाकर कुछ फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, सोशल मीडिया पर संजू की असफलता को पूरी तरह से दरकिनार करने के लिए उनके फैंस ने उनके इस एफर्ट को शेयर करना शुरू कर दिया है.

हालांकि संजू (Sanju Samson) को इसके बावजूद भी ट्रोलिंग का सामना. क्योंकि उनके आलोचकों ने इस मैच में उनकी ओर से की गई गलतियों के बारे में लोगों को बताया. पहले मैच के बाद विकेटकीपर को लेकर फैंस 2 गुटों में बंट गए. एक ने उनके एफर्ट्स की जमकर तारीफ की तो दूसरे गुट ने उन्हें उनके खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.

ट्रोलर्स ने कुछ इस तरह किए कमेंट

 Sanju Samson

एक फैन ने तो ये तक कह दिया कि, 'हां.. इस एफर्ट की वजह से ही टीम जीती है बाकी खिलाड़ियों ने तो कुछ किया ही नहीं.' वहीं एक दूसरे फैन ने संजू (Sanju Samson) की तस्वीर पर तंज कसते हुए कहा कि '4 रन बचाए तो 2 कैच छोड़े और 12 बाई के रन भी दिए.' सैमसन के आलोचक उन्हें किस तरह से निशाने पर ले रहे हैं इसका अंदाजा आप ट्वीट्स देखकर लगा सकते हैं.

Sanju Samson को इस तरह ट्रोल कर रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स

https://twitter.com/SanatanPremi108/status/1550607006033399808?s=20&t=oJfVF0Kw5Dx0KO64UbnLGg

Sanju Samson IND vs WI 1st ODI