"बेटा तुमसे नहीं हो पाएगा...", दूसरे T20 में खाता भी नहीं खोल पाए संजू सैमसन, तो जमकर उड़ी खिल्ली

Published - 28 Jul 2024, 06:07 PM

"बेटा तुमसे नहीं हो पाएगा...", दूसरे T20 में खाता भी नहीं खोल पाए Sanju Samson, तो जमकर उड़ी खिल्ली

28 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को ड्रॉप कर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। अनफिट होने की वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन उनके रिप्लेसमेंट संजू सैमसन अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। श्रीलंकाई गेंदबाज के हाथ वह सस्ते में आउट हो गए। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी (Sanju Samson) खिल्ली उड़ाते नजर आए।

फ्लॉप हुए Sanju Samson

  • 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ने इस भिड़ंत की मेजबानी की।
  • टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • कुसल परेरा के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली। उन्होंने 34 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसके छह चौके और दो छक्के शामिल थे। पथुम निसंका ने 32 रन और कामिंडु मेंडिस ने 26 रन का योगदान दिया।

भारत ने जीता 7 विकेट से मैच

  • जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की पारी के दौरान बारिश विलेन बनकर सामने आई है। पहले ओवर की तीन गेंद डाल देने के बाद मैच बारिश की वजह से कई देर तक रोका गया।
  • इसके चलते भारतीय टीम को डीएलएस विधि के तहत 78 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, इस दौरान संजू सैमसन अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। महीश तीक्षणा ने उन्हें गोल्डन डक आउट कर पवेलीयन वापिस भेज दिया।
  • पीठ में खिंचाव आ जाने की वजह से शुभमन गिल दूसरे मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। लिहाजा, सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका जमकर फायदा उठाया।

संजू सैमसन की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ें: IND vs SL पहले T20 से हो गया साफ, रोहित शर्मा का ये लाडला शायद ही दोबारा पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Tagged:

indian cricket team IND vs SL Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर