Sanju Samson को न्यूजीलैंड के खिलाफ ना देख भड़के फैंस, सैमसन को शामिल करने की उठी मांग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sanju Samson trend on Twitter

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. लेकिन, चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है. जबकि आईपीएल 2021 में चमके कुछ युवा खिलाड़ियों को जगह दी है. इस टीम से कई दिग्गज संतुष्ट नहीं तो वहीं फैंस की भी नाराजगी साफ देखने को मिल रही है.

टीम में इस खिलाड़ी को ना देख भड़के फैंस

Sanju Samson Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात करें तो आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर जगह मिली थी. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बजाय युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. उन्हें इस तरह टीम में शामिल ना करना फैंस के मन में को खटक रहा है. सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स उन्हें टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इस समय ट्विटर पर जस्टिस फॉर संजू (#JusticeForSanjuSamson) ट्रेंड कर रहा है. बीसीसीआई की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई इस टीम से कई बड़े दिग्गज भी असहमत नजर आ रहे हैं.

Sanju Samson को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/TigerAkash2712/status/1458343782420660228?s=20

https://twitter.com/RoyalHydra119/status/1458343702108139520?s=20

https://twitter.com/sportstigerapp/status/1458340976695537665?s=20

https://twitter.com/JACKSONVINOD4/status/1458332137711570946?s=20

Harbhajan Singh भड़के | England Team पाकिस्तान दौरे पर खेलेगी 2 अतिरिक्त टी20 मैच, | दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए India A Team का हुआ ऐलान,

bcci india cricket team Sanju Samson