Sanju Samson: आईपीएल के इतिहास में अपने कई खराब डीआरएस पक्का ही देखे होंगे। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन द्वारा लिए गए DRS ने तो हद ही कर दी। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में संजू (Sanju Samson) ने एक बहुत बेकार फैसला लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं संजू (Sanju Samson) के इस फैसले के बारे में...
Sanju Samson ने कोलकाता के खिलाफ लिए गलत फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कई विवादित वाकया देखने को मिले। जहां फैंस अंपायर के फैसले से भड़के, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी अंपायर से खफा नजर आए। दरअसल कोलकाता नाइट इडर्स की पारी के आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्ण गेंदबाजी करवा रहे थे और बल्लेबाज रिंकू सिंह ऑफ स्टम्प और लेग स्टंप सफफ्ल कर रहे थे, जवाब में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी रिंकू को फॉलो किया।
Is it wide ball?? #IPL2022 #IPL #IPL20222 #KKRvRR @IamSanjuSamsonnot was upset with the decision... Funny thing is he took #drs for wide ball.. First time I guess.. Any idea 💡💡 pic.twitter.com/bpc2QY8BKz
— I m sum!t (@sumitganguly191) May 2, 2022
लेकिन कृष्ण के इस ओवर पर अंपायर ने हद ही कर दी, उन्होंने कुछ ऐसी बाल्स को वाइड करार दे दिया, जिससे संजु सैमसन भड़क गए। फिर 19वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने भी गुस्से में आकर गलत फैसला कर दिया। अंपायर की वाइड बाल्स से फरसट्रेट होकर संजू सैमसन ने रिव्यू लेने का फैसला लिया, जब कि गेंद रिंकू के बल्ले से बहुत दूर थी और डीआरएस लेने का कोई मतलब ही नहीं था। अंपायर के गलत फैसले लेने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उमपायर की क्लास ले रहे हैं।
ऐसा रहा KKR vs RR मैच
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का टारगेट दिया। जिससे नाइट राइडर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से मात दी है।