"उनको फायदा होता है", ODI में पहले शतक के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, रोहित-विराट पर सरेआम कसा तंज
Published - 22 Dec 2023, 05:23 AM

वीरवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। पर्ल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें संजू सैमसन ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसी दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक भी जड़ा। लिहाजा, मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि यह अवॉर्ड हासिल कर उन्होंने (Sanju Samson) क्या कुछ कहा?
Sanju Samson ने टॉप ऑर्डर में खेलने को लेकर दिया बयान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया। इसको हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर में खेलने का फायदा होता है। क्योंकि इसकी वजह से बल्लेबाज को अतिरिक्त गेंदें मिल जाती है। संजू सैमसन ने दावा किया,
"अपने इस पर प्रदर्शन पर गर्व है, विशेषकर परिणाम को देखते हुए भी। पिछले कुछ महीनों से ही नहीं, बल्कि लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहा हूं इसलिए यह अच्छा है। यह प्रारूप आपको विकेट और गेंदबाज की मानसिकता को समझने के लिए कुछ अतिरिक्त समय देता है। शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने से आपको 10-20 गेंदें ज्यादा मिलती है।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Sanju Samson ने की युवा खिलाड़ियों की तारीफ
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
"पूरे देश को इस बात पर बहुत गर्व है कि तिलक वर्मा ने आगे कदम बढ़ाया है, उनसे बहुत अधिक उम्मीदें हैं। सीनियर्स ने भारतीय क्रिकेट के मानक तय किए हैं और जूनियर्स आकर उनपर खरे उतर रहे हैं। यह बहुत आसान नहीं है, बीच-बीच में यात्रा करना और हर 2-3 दिन में खेलना, लेकिन वे काम पूरा कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर तबाही मचा दी। उन्होंने 114 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। इसके अलावा उनकी तिलक वर्मा के साथ 116 रन की साझेदारी भी हुई। लिहाजा, इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर