"अब तो LSG को..." मुंबई को 9 विकेट से रौंदने के बाद संजू सैमसन ने दिखाए तेवर, केएल राहुल को दी चुनौती
By Alsaba Zaya
Published - 22 Apr 2024, 07:01 PM

संजू सैसनन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है. आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 8 मुकाबले में राजस्थान ने 7वी जीत हासिल की. उसने सोमवार 22 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई को 9 विकेट से रौंद कर दो अंक प्राप्त कर लिया. जीत के बाद संजू पोस्ट इंटरव्यू का हिस्सा बने. जहां पर उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने आने वाले मैच के लिए हुंकार भी भरी.
हम लखनऊ को देखलेंगे- Sanju Samson
- मुंबई को 9 विकेट से धूल चटाने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson)पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. जहां पर उन्होंने अपने खिलाड़ियों की तारीफ के अलावा आगामी मैच के लिए हुंकार भरी. उन्होंने कहा
- इस जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाना चाहिए. पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की. बीच में बाएं हाथ के बल्लेबाजों (तिलक-नेहाल) ने अविश्वसनीय खेल दिखाया. लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की उससे हमने गेम जीत लिया.
- विकेट थोड़ा सूखा लग रहा था. लेकिन जब लाइट आती है, रात में ठंड बढ़ती है, तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है. आइए देखें कि वहां लखनऊ विकेट कैसा है और देखते हैं कि यह कैसा रहता है".
- ज़ाहिर है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच के लिए हुंकार भरी. बता दें कि रॉयल्स सीज़न का 9वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ 27 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेलेगी.
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 5 गेंद में 6 रन बनाए. ईशान किशन का बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए,जबकि सूर्यकुमार यादव ने 10 रन बनाए थे.
- इसके बाद तिलक वर्मा ने 45 गेंद में 65 रनों की पारी खेली. उनके अलावा निहाल वढेरा ने भी 24 गेंद में 49 रन बना. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 25 गेंद में 35 रनों की पारी खेली.
- वहीं जायसवाल ने 104 रन नाबाद बनाकर टीम के लिए अहम योगदान निभाया. इसके अलावा संजू (Sanju Samson)ने भी नाबाद 38 रन बनाकर राजस्थान को 9 विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा
Tagged:
MI vs RR IPL 2024 RR vs MI Sanju Samson