Sanju Samson: आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. आगामी सीज़न के आगाज से पहले 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइंजियों ने अपने साथा जोड़ा था. हालांकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने एक खिलाड़ी को आईपीएल 2024 से पहले बाहर कर दिया था. अब इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए ताबड़तोड़ शतक जमा कर राजस्थान को करारा जवाब दिया है.
Sanju Samson ने नहीं दिया था भाव
आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ी रासी वेन डुसेन (Rassie van der Dussen) ने को रिलीज़ कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने अपने बल्ले का तेवर साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में दिखाया है. उन्होंने 13 जनवरी के खेले गए मैच में एमआई केपटाउन की ओर से खेलते हुए 50 गेंद में 104 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके के अलावा 6 छक्के अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 208.00 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी.
ऐसा रहा था मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एमआई केपटाउन ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनों को अपने नाम किया था. रासी वेन डुसेन के अलावा रियान रिकेलटेन ने 49 गेंद में 98 रनों की पारी खेली थी, जिसके जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स 10 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. अंत में एमआई ने 98 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
साल 2024 में नहीं मिला खरीदार
राजस्थान रॉयल्स की ओर से साल 2022 में वेन डुसेन ने 3 मैच खेलते हुए 11 की औसत के साथ 22 रन बनाए थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि साल 2024 के लिए उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिल सका. उन्होंने अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. हालंकि अब वेन डुसेन को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का इंतेजार रहेगा.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान
यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय