भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन अब तक वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकें। भारतीय चयनकर्ता उन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। पिछले साल खेले गए एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी उन्हें हिस्सा नहीं बनाया गया था।
इसलिए फैंस बीसीसीआई से संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल करने की मांग भी करते हैं। जहां एक तरफ 29 वर्षीय बल्लेबाज टीम में जगह पाने के लिए मशक्कत कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके चेले को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिल गया है।
Sanju Samson के चेले को मिली टेस्ट टीम में जगह
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए इंग्लिश खिलाड़ी भारत का दौरा करेंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये पांच मुकाबले काफी अहम हैं। हालांकि, इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है।
दोनों टीमों के बीच दो अभ्यास टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) के चेले को भी शामिल किया गया है। इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ ध्रुव जुरेल भारतीय खेमे का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Sanju Samson की अगुवाई में किया है डेब्यू
गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2023 में अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला खेला था। हालांकि, रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने केरल के साथ खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश के लिए शतकीय पारी खेली है।
5 जनवरी को ध्रुव जुरेल ने 123 गेंदों में 63 रन बनाए थे। इसके अलावा उनकी युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ 143 रन की बड़ी साझेदारी भी हुई। ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास की 14 पारियों में 727 रन बनाए हैं। लिस्ट ए के 10 मुकाबलों में उनके नाम 189 रन हैं। 23 टी20 मैच में वह 244 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वथ कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां