संजू सैमसन के भाई ने इस विदेशी लीग में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में 91 रन ठोक किया हैरान
Published - 06 Sep 2024, 06:26 AM

Table of Contents
Sanju Samson: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल दिसंबर में होने वाला है। बीसीसीआई जल्द ही मेगा ऑक्शन को लेकर नियम साझा करेगा। लेकिन इससे पहले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस खिलाड़ी ने बल्ले से तूफान मचाते हुए महज 39 गेंदों पर 91 रन ठोक दिए हैं। इस 91 रन की पारी खेलते हुए संजू के साथी खिलाड़ी ने 11 छक्के जड़े हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Sanju Samson के भाई ने दिखाया जलवा
- बता दें कि फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2024) खेली जा रही है। लीग के 7वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स आमने-सामने हैं।
- इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीस के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर की शानदार आक्रमक पारी देखने को मिली।
- उन्होंने अपने दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 40 रन से हरा दिया।
- हेटमायर ने इस मैच में 91 रनों की तूफानी पारी खेली और टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।
हेटमायर ने जड़े 11 छक्के
- दरअसल, गुयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
- सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और केविन सिंक्लेयर ने पारी की शुरुआत की लेकिन 25 रन के भीतर काइल मेयर्स ने सलामी जोड़ी को तोड़ दिया।
- तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर केविन सिंक्लेयर (17) ने टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद मैदान में आए शाई होप (12) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
- वीरासामी परमौल ने होप का शिकार किया। टीम के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथी खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर ने रन बनाने का जिम्मा अपने सेर उठाया।
- उन्होंने गुरबाज के साथ टीम की पारी को बचाया। हेटमायर ने महज 39 गेंदों पर 91 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी में 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी पारी की एक झलक नीचे वीडियो में देखा जा सकता है।
यह देखे वीडियो
Shimron Hetmyer smashed 91 in 39 balls with NO fours and 11 sixes. 🤯🔥pic.twitter.com/1JErHior2k
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
हेटमायर ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड
- हेटमायर ने 233.33 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 छक्के लगाए। चोकाने वाली बात यह है कि हेटमायर ने इस पारी में एक भी चौका नहीं लगाया।
- इस प्रकार, वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक भी चौका लगाए बिना 10 या अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने हेडकोच, इस वजह से लिया फैसला
Tagged:
CPL 2024 Shimron Hetmyer rajasthan royals Sanju Samson