WI vs IND: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ हो रही है नाइंसाफी, एक भी मौका देने को राजी नहीं हैं रोहित-द्रविड़

Published - 06 Aug 2022, 06:50 AM

IND vs PAK: रोहित शर्मा के मास्टरप्लान में शामिल हो सकते हैं यह 11 खिलाड़ी, जो पाकिस्तान से पिछली हा...

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज और इंडिया प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ लगातार नाइंसाफी की जा रही है। उन्हें खुद को साबित करने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा एक भी मौका नहीं दे रहे हैं। दरअसल, खिलाड़ियों के पास मौका है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाकर एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप टीम जगह बना सके। लेकिन संजू से ये मौका भी छीन लिया गया।

Sanju Samson के साथ टीम में हो रही है नाइंसाफी

Sanju samson

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। दौरे का अंत 7 अगस्त को 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले के साथ होगा। इस दौरे पर विंडीज़ टीम और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई। इन दोनों सीरीज के लिए संजू सैमसन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को कोच राहुल और कप्तान रोहित लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। जबकि इन दिनों वो काफी शानदार फॉर्म में हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।

Sanju Samson को राहुल की जगह किया गया टीम में शामिल

sanju samson

संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह संजू को टीम में शामिल किया था। उन्हें विंडीज़ के खिलाफ कप्तान शिखर धवन ने वनडे मैच खेलने का मौका दिया था, जहां उन्होंने तीन मुकाबलों में 72 रन जोड़े थे। संजू सैमसन को टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिले जितने ऋषभ पंत और ईशान किशन को मिले। उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाने के लिए फैंस ने कई बार बोर्ड को फटकार भी लगाई है।

IPL में Sanju Samson ने दिखाया था शानदार प्रदर्शन

Sanju Samson

आईपीएल 2022 में संजू सैमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 17 मैचों में 458 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी। संजू सैमसन को मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करने में महारथ हासिल है। संजू (Sanju Samson) ने टीम के लिए अपना डेब्यू साल 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन, पिछले 7 साल में भारत के लिए उन्हें सिर्फ 14 टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 251 रन बनाए हैं।

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर