“पिछले 10 सालों में मेरे साथ...” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात
Published - 04 Jun 2024, 05:36 AM

Table of Contents
Sanju Samson: विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसम (Sanju Samson)को भी टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय स्कवाड में शामिल होने का मौका मिला. आईपीएल 2024 में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के लिए उनका विश्व कप खेलने का सपना पूरा हुआ. संजू ने 10 साल पहले साल 2015 में इंटरनेशल क्रिकेट में कदम रखा था. लेकिन वे अब तक भारत के लिए एक भी विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि अब बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में सैमसम ने अपने करियर के उतार चढ़ाव को लेकर बात की है.
Sanju Samson का छलका दर्द
- बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें संजू सैमस ने अपने 10 साल के करियर को लेकर बात की. उन्होंने इस दौरान माना कि उन्होंने अपने करियर को बुरे दौर में भी काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा
- "मुझे काफी अनुभव मिला. मैं विश्व कप के लिए पूरी तरीके से तैयार हूं. पिछले 10 साल में मिली काफी सारी असफलताओं के साथ कई सारी कामयाबी हासिल की. ज़िंदगी और इस खेल ने मुझे बहुत कुछ सीखाया. जिसकी अगामी टूर्नामेंट से पहले ज़रूरत थी."
रोहित और विराट को देखकर उत्साहित- सैमसन
- विराट और रोहित पर बात करते हुए सैमसन ने कहा कि
- "जब आप टीम इंडिया में रोहित और विराट को देखते हैं तो और भी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रेरित हो जाते हैं. आईपीएल ने मेरे दिमाग को पूरी तरीके घेरे रखा था.
- एक कप्तान के रूप में आपको आईपीएल में पूरी तरीके से सोचना पड़ता है. मेरा दिमाग हमेशा आईपीएल में घिरा रहता है.
- मेरा विश्व कप में सिलेक्शन होना बड़ी बात है. ये मेरे लिए सबसे अच्छी चीज़ हुई है. मैनें हमेशा अपने करियर में मिली असफलताओं से सीखने की कोशिश की है."
- सैमसन ने एक खिलाडी के रूप मे कई विश्व कप को मिस किया है. लेकिन आखिरकार इस खिलाड़ी ने 10 साल बाद भारत के लिए विश्व कप खेलने की अपनी जिद को पूरा कर ही लिया.
इस वजह से मिला मौका
आईपीएल 2024 में सैमसम (Sanju Samson)ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. वे सभी मैच में अच्छे इंटेट के साथ दिखे थे. इसके अलावा बतौर कप्तान भी उन्होंने खासा प्रभावित किया. सैमसन ने इस सीज़न 15 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 5 अर्धशतक अपने नाम किया. उन्होंने 153.47 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
Tagged:
team india IPL 2024 T20 World Cup 2024 Sanju Samson