VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने किया सौतेला व्यवहार, तो ट्रॉफी का जश्न छोड़ संजू सैमसन दर्शकों के साथ लेने लगे सेल्फ़ी
Published - 23 Aug 2023, 06:42 PM

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए आयरलैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा। सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में उन्होंने भले ही प्रभावशाली बल्लेबाज़ी की, लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहें। टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिहाज से संजू सैमसन के लिए ये टी20 सीरीज़ काफी अहम थी, पर वह इसमें खुद को साबित करने में नाकाम रहें। वहीं, सीरीज़ खत्म हो जाने के बाद उन्हें (Sanju Samson) टीम से बिल्कुल ही अलग देखा गया।
Sanju Samson ने फैंस के साथ ली सेल्फ़ी
हुआ ये कि जब भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने के बाद एक साथ तस्वीर खिंचवा रहें थे, तो संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम से अलग दिखे। टीम से दूर जाकर वह स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ सेल्फ़ी लेते नज़र आए। दरअसल, ट्रॉफी लेने के बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीर नहीं खिंचवाई। हालांकि, उन्होंने अपने फैंस को तवज्जो दी और उनके साथ सेल्फ़ी क्लिक की। वहीं, संजू सैमसन का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर फैंस को भी काफी पसंद आया। लेकिन उन्हें टीम से अलग देख प्रशंसकों के दिल में कई तरह के सवाल भी खड़े हुए।
यहां देखें वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/CwTAT97RkfR/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Sanju Samson का कटा टीम से पत्ता!
गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा बहुत कम मौके दिए गए हैं। हालांकि, बीते समय में संजू सैमसन को टीम प्रबंधन द्वारा कई अवसर मिले, लेकिन वह इन सभी का फायदा उठाने में नाकामयाब रहें। इसी वजह से उन्हें अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए नहीं चुना गया।
इस टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया के बैक-अप खिलाड़ी होंगे। जबकि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा एशिया कप में भारतीय दल के मुख्य खिलाड़ी हैं। इसी के साथ बता दें कि एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर