IPL 2025 में बीच सीजन बदलने वाला है इस टीम का कप्तान, फ्रेंचाईजी पर बन चुका है बोझ

Published - 27 Mar 2025, 12:59 PM

sanju samson,  riyan parag,  IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। लीग में अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले लीग की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने टीम की कप्तानी किसी दूसरे खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है। अब ये कौन सी टीम है, जो कप्तानी बदलने जा रही है। आइए आपको बताते हैं। साथ ही किसे मिल सकती है कप्तानी की भूमिका

IPL 2025 में बदला इस टीम ने कप्तान!

 Sanju Samson, ipl 2025 , Rajasthan Royals

दरअसल, रियान पराग को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स की कमान सौंपी गई है। अब तक राजस्थान ने उनकी कप्तानी में दो मैच खेले हैं। इस दौरान राजस्थान एक और मैच पराग की कप्तानी में खेलेगी। लेकिन इसके बाद कप्तानी में बदलाव होने वाला है। मालूम हो कि संजू सैमसन राजस्थान के असली कप्तान हैं। लेकिन चोट के कारण उनका शरीर अभी फील्डिंग नहीं कर सकता। इसलिए 18वें सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान ने रियान को स्टैंड-इन कैप्टन बनाया है

साजू सैमसन चोटिल हुए

बता दें कि संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। हालांकि, ठीक होने के बाद वे आईपीएल 2025(IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के लिए शामिल हुए। साथ ही, इम्पैक्ट रूल के चलते उन्होंने दो मैचों में बल्लेबाजी की। पहले मैच में उन्होंने 70 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने केकेआर के खिलाफ 13 रन बनाए। लेकिन वे फील्डिंग नहीं कर पाए। वे करीब 3 मैचों में बाहर रहे, इसलिए राजस्थान रियल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रियान पराग को स्टैंड-इन कप्तान बनाया।

राजस्थान को एक भी मैच में जीत नहीं मिली

लेकिन रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक भी जीत नहीं मिली है। पहले मैच में SRH ने राजस्थान को 11 रनों से हराया था। दूसरे मैच में KKR ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था। अब राजस्थान का तीसरा मैच 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। गुलाबी जर्सी वाली टीम इस मैच को जीतकर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

ये भी पढ़िए : रियान पराग के लिए ऐसी दीवानगी, पैर छूने नंगे पांव लाइव मैच में पहुंच गया फैन, फिर लिया आशीर्वाद, दिल छू लेंगी ये तस्वीरें

Tagged:

Sanju Samson Riyan Parag IPL 2025