"कहीं भी खेल लूंगा", तीसरे ODI में तूफानी फिफ्टी जड़ने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

Published - 01 Aug 2023, 07:20 PM

तीसरे ODI में तूफानी फिफ्टी जड़ने के बाद Sanju Samson का छलका दर्द, वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया बड़ा...

वेस्टइंडीज़ के साथ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तूफ़ानी पारी खेल सनसनी मचा दी है। टरूबा के मैदान पर उनके बल्ले से आक्रमक बल्लेबाज़ी देखने को मिली। दूसरे एकदिवसीय मैच में फ्लॉप होने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, टीम इंडिया की इनिंग खत्म हो जाने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह टीम में किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हैं।

किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हैं Sanju Samson

Sanju Samson

1 अगस्त को वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिर मुकाबला खेला गया, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और दमदार अर्धशतक जड़ा। इस कड़ी में टीम इंडिया की पारी खत्म होने के बाद उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात की और कहा,

"मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए रन बनाना काफ़ी अच्छा लगता है। मेरे पास अलग-अलग गेंदबाजों के लिए अलग-अलग योजनाएं थीं, मैं अपने पैरों का इस्तेमाल कर गेंदबाजों की लेंथ पर हावी होना चाहता था। एक भारतीय क्रिकेटर होना एक चुनौतीपूर्ण बात है (विभिन्न बल्लेबाजी स्थितियों में खेलने के बारे में बात करते हुए)। मैंने पिछले 8-9 वर्षों से घरेलू क्रिकेट खेला है और भारत के लिए अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाज़ी की है। इससे आपको विभिन्न पद पर खेलने की समझ मिलती है।"

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

दूसरे मैच में फ्लॉप होने पर Sanju Samson ने दिया बयान

Sanju Samson

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ दूसरे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला खामोश रहा था। वह महज़ नौ रन की पारी खेलने के बाद ही पवेलियन लौटे गए थे। ऐसे में अपनी इस पारी को लेकर उन्होंने बताया,

"बैटिंग पोजीशन के अलावा क्रिकेट के फॉर्मेट के हिसाब से भी तैयारी करनी होती है। केंसिंग्टन ओवल में पिच थोड़ा नम था, लेकिन सतह थोड़ा सूखा था। नई गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, इसने स्पिनरों के लिए दिक्कतें पैदा करना शुरू कर दिया। इस स्कोर को हासिल करना आसान नहीं था, इसका श्रेय मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जाता है। हमारा गेंदबाज़ी क्रम इस टारगेट को डिफ़ेंड कर लेगा।"

गौरतलब है कि तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। 41 गेंदों पर चार छक्के और दो चौके जड़ उन्होंने 51 रन बनाए। इस दौरान संजू सैमसन ने 39 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरो में 352 रन का लक्ष्य बना सकी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team WI vs IND 2023 WI vs IND Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर