"हम डर गए...", पंजाब के खिलाफ 148 रन बनाने में क्यों फूले राजस्थान के हाथ-पांव, संजू सैमसन ने बताई बड़ी वजह

Published - 13 Apr 2024, 06:27 PM

"हम डर गए...", पंजाब के खिलाफ 148 रन बनाने में क्यों फूले राजस्थान के हाथ-पांव Sanju Samson ने बताई...

Sanju Samson: संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम ने आईपीएल 2024 में अपना 6वां मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला. इस मैच में राजस्थान की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी देखनो को मिली, जिसकी वजह से राजस्थान ने मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम करते हुए अंक तालिका में अपना झंडा गाड़ दिया. जीत के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने संजू ने बताया कि जब वे रन चेज़ कर रहे थे तब पूरी टीम तनाव में थी.

हम तनाव में थे- Sanju Samson

  • आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 10 रनों की दरकार थी. शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवर में 1छक्का और 1 चौका जड़ कर मैच को राजस्थान के पाले में डाल दिया.
  • इसके अलावा संजू और आवेश खान ने मिलकर एक कैच को छोड़ दिया था, जिसके बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने सैमसन ने इस पर तेज़ गेंदबाज़ों की चुटकी ले ली. उन्होंने कहा
  • " मुझे सचमुच ख़ुशी है कि हर कोई जाकर हाई कैच को पकड़ने के लिए उत्सुक है. स्टेडियम शोर से भरा है और हम नहीं देख सकते कि कौन आ रहा है.
  • मुझे अपने तेज गेंदबाजों को बताना होगा कि दस्तानों से कैच करना आसान है. हम सभी रन-चेज़ के दौरान तनावग्रस्त थे. पंजाब के खिलाफ पिछले 3-4 साल में हर मैच काफी करीबी रहा है. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, यह एक मजेदार गेम था".

मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. सबसे ज्यादा रन आशुतोष शर्मा ने बनाए.
  • उन्होंने 16 गेंद में 31 रनों की पारी खेली थी. वहीं उनके अलावा जितेश शर्मा ने 24 गेंद में 29 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को शुरुआत काफी दमदार मिली.
  • सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि तनुष ने धीमी बल्लेबाज़ी की और 31 गेंद में 24 रन बनाए. वहीं शिमरोट हेटमायर ने तूफानी पारी खेलकर मुकाबला राजस्थान की झोली में डाल दिया.

Sanju Samson कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson)शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए सभी मुकाबले में बेहतर इंटेट दिखाया है.
  • पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ संजू ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने डीसी के खिलाफ 15, एमआई के खिलाफ 12 और आरसीबी के खिलाफ शानदार 69 रनों की पारी खेली.
  • जबकि जीटी के खिलाफ भी उनके बल्ले से नाबाद 68 रन निकले थे. वहीं इस मैच में उन्होंने 14 गेंद में 18 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह

Tagged:

IPL 2024 Sanju Samson PBKS vs RR RR vs PBKS