6,6,6,6,4,4,4... संजू सैमसन ने बल्ले से लगाई आग, मिनटो में खड़ी कर दी गेंदबाजों की खटिया, तूफानी फिफ्टी जड़ दिया करारा जवाब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
sanju samson smashed 55 runs at just 31 balls against odisha syed mushtaq ali trophy 2023

Sanju Samson: एशिया कप और विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने की वजह से निराश दाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस टूर्नामेंट में सैमसन केरल टीम की कप्तानी कर रहे हैं और आक्रामक पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिला रहे हैं.

ओड़िशा के खिलाफ आया सैमसन का तूफान

Sanju Samson Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 25 अक्टूबर को ओड़िशा के खिलाफ हुए मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. सैमसन ने 31 गेंदों पर 4 चौके और 4 जोरदार छक्के लगाते हुए नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 183 तक पहुँचा दिया. पारी के दौरान सैमसन का स्ट्राइक रेट 177.42 का रहा.

चंडीगढ़ के खिलाफ भी दिलाई थी जीत

Sanju Samson Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) द्वारा ओड़िशा के खिलाफ लगाया अर्धशतक मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2023 का दूसरा अर्धशतक था. इसके पहले चंडीगढ़ के खिलाफ भी वे तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. सैमसन ने इस टीम के खिलाफ 32 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 52 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दम पर केरल ने 193 रन बनाए थे और चंडीगढ़ को 186 पर रोकते हुए 7 रन से मैच जीता था.

अपनी क्षमता दिखाने का मौका

Sanju samson Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट एक बड़ा मौका है खुद को एक बेहतर बल्लेबाज और कप्तान साबित करने के लिए. टी 20 फॉर्मेट में होने वाले इस सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में देश के सभी राज्यों की टीमें हिस्सा लेती हैं और सैकड़ों युवा प्रतिभाएं खेलती हैं. इसमें सैमसन जैसे क्रिकेटर भी हैं जो भारत के लिए खेल रहे हैं. अगर इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सैमसन अपनी टीम केरल को चैंपियन बना देते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी का दावा एक बार फिर मजबूत हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बोर्ड में मची खलबली, आनन-फानन में PCB अध्यक्ष ने की मीटिंग, बाबर आजम पर हुआ बड़ा फैसला!

team india Sanju Samson Syed Mushtaq Ali Trophy 2023