हार्दिक-ऋषभ या सूर्या नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को अगला कप्तान मानते हैं हरभजन सिंह, खेला है सिर्फ 25 T20 मैच

Published - 23 Apr 2024, 12:05 PM

हार्दिक-ऋषभ या सूर्या नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को अगला कप्तान मानते हैं Harbhajan Singh, खेला है सिर्फ...

Harbhajan Singh: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का भावी कप्तान माना जा रहा है. खासकर टी20 फॉर्मेट में उन्हें ये जिम्मेदारी मिल सकती है. कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत भी दावेदार हैं. क्योंकि हार्दिक अक्सर चोटिल हो जाते हैं इसलिए क्रिकेट विशेषज्ञ ऋषभ को भी कप्तान के तौर पर देख रहे हैं.

लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिन खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) ना हार्दिक पंड्या, ना ऋषभ पंत और ना ही सूर्यकुमार यादव तीनों को ही भविष्य का टी20 कप्तान नहीं मान रहे है. उन्होंने हाल ही में एक खिलाड़ी का नाम सुझाया है, जिसे वह टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाने की सलाह दे रहे है. आइए आपको बताते हैं कौन सा प्लायर

Harbhajan Singh इस खिलाड़ी को टी20 का कप्तान मानते हैं

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच सोमवार (22 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ.
  • जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से जीत हासिल की.
  • राजस्थान की जीत में यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन ने अहम भूमिका निभाई. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अविजित साझेदारी की.
  • जयसवाल ने भी शतक बनाया, जबकि सैमसन ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्ले से नेतृत्व से मैच में प्रभाव डाला. इसलिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh )ने उनकी तारीफ की है.

"रोहित के बाद संजू बने कप्तान"- हरभजन सिंह

  • दरअसल संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने इस साल शुरुआती 8 मैचों में 7 में जीत हासिल की है.
  • इस संबंध में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) ने सोमवार के मैच के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.
  • उन्होंने लिखा, 'यशवी जयसवाल की पारी साबित करती है कि फॉर्म टेम्पररी है लेकिन क्लास पर्मानेंट है और संजू सैमसन किस तरह के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं इसमें कोई संदेह नहीं है. संजू को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए और उन्हें रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले टी20 कप्तान के रूप में तैयार किया जाना चाहिए इसमें कोई संदेह है'

यशस्वी जयसवाल का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

  • गोरतलब हो कि यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2024 के पहले सात मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली.
  • हालांकि, उन्होंने मुंबई के खिलाफ 60 ओवर में नाबाद 104 रन बनाकर शानदार वापसी की. मैच की बात करें तो मुंबई ने राजस्थान के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे राजस्थान ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया.
  • राजस्थान के लिए जयसवाल के शतक के अलावा जोस बटलर ने 35 और सैमसन ने नाबाद 38 रन बनाए.
  • मुंबई की ओर से एकमात्र विकेट पीयूष चावला ने लिया. इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए.
  • मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रन बनाए

ये भी पढ़ें : कोहली-धोनी या रोहित नहीं, CSK के इस पूर्व खिलाड़ी ने पैट कमिंस को बताया IPL का बेस्ट कैप्टन, हैरत में दिग्गज

Tagged:

team india Rohit Sharma Harbhajan Singh says Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.