Shubman Gill नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनने का हकदार, 10 साल से कर रहा है भारत की सेवा
Shubman Gill नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनने का हकदार, 10 साल से कर रहा है भारत की सेवा

Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी। इस दौरे पर पहली बार बीसीसीआई ने भारत की कमान शुभमन गिल को सौंपी है। यह पहला मौका है जब गिल को भारत की कप्तानी सौंपी गई है।

लेकिन गिल से ज्यादा एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसे जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की कमान सौंपी जानी चाहिए थी। क्योंकि इस खिलाड़ी ने पिछले 10 साल से भारत की सेवा की है। लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार किया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Shubman Gill की जगह ये खिलाड़ी होना चाहिए था कप्तान

  • मालूम हो कि बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill ) की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजू सैमसन को मौका दिया है।
  • उन्हें मुख्य विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था। हालांकि, संजू को यहां सिर्फ विकेटकीपर के तौर पर ही नहीं बल्कि कप्तान के तौर पर भी जगह मिलनी चाहिए थी।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि संजू गिल से हर मामले में सीनियर हैं। टी20 क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा है।
  • लेकिन इसके बावजूद संजू को सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ही जगह मिली है।

संजू सैमसन के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव

  • मालूम हो कि संजू सैमसन ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्हें भारत के लिए करीब 10 साल हो चुके हैं।
  • लेकिन अब तक उन्हें कुछ ही मैचों में मौका मिला है। हालांकि, कप्तानी कौशल पर नजर डालें तो संजू के पास शुभमन गिल (Shubman Gill )से ज्यादा अनुभव है।
  • गिल ने सिर्फ एक सीजन के लिए आईपीएल में कप्तानी की है। वह भी खास नहीं रहा।
  • दरअसल, संजू की कप्तानी पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में एक बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है।
  • एक बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है, जिससे पता चलता है कि उन्हें कप्तानी देना कोई बुरा विकल्प नहीं है।

संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा

  • विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।
  • उन्होंने 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।
  • उन्होंने अब तक 16 वनडे (510 रन) और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (374 रन) खेले हैं। सैमसन टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें : किसी ने डबल सेंचुरी, तो किसी ने ठोका शतक, भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पुरूषों को भी छोड़ा, एक ही मैच में बनाए 600 से ज्यादा रन