New Update
Sanju Samson: संजू सैमसन का आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन रहा है. बतौर कप्तान वे सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में नंबर 1 पर हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में उनके बल्ले से कई अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है. संजू के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए चुना गया है. हालांकि टी-20 विश्व कप में चयन होने के बाद उन्होंने अपनी बात-चीत में बताया कि कैसे टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाज़ी की जाती है. हालांकि उनकी बात से केएल राहुल को मिर्ची ज़रूर लग सकती है.
Sanju Samson ने की बात-चीत
संजू हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स की बात-चीत का हिस्सा बने. जहां पर उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में लेकर बल्लेबाज़ों के माइंड सेट पर चर्चा की. उन्होंने अपनी बात-चीत में कहा कि
- "टी-20 फॉर्मेट 20 ओवर का गेम है. मैच का एक ओवर गेम का 5 प्रतिशत है. ऐसे में आप ये नई सोच सकते की मुझे क्रीज पर जमने के लिए समय चाहिए. मैं 10 रन के बाद छक्के मारुंगा. मैं इस गेंदबाज़ को नहीं मारुंगा या मैं आखिरी में प्रहार करुंगा.
- आप ऐसा नहीं कर सकते. मेरी नज़र में टी-20 फॉर्मेट में आप पहली ही गेंद से बाउंड्री की तलाश जारी रखो. आप बड़े शॉट्स खेलने के लिए देखो. टी-20 फॉर्मेट में केवल एक ही विकल्प है. आप बल्लेबाज़ी के लिए जाईए और पहली ही गेंद से विरोधी टीम पर दबाव बनाइए.
- अगर आप पहली गेंद से विरोधी टीम पर दबाव नहीं बना सकते हैं तो आप अपने आने वाले खिलाड़ियों को मौका दीजिए. अगर टीम का कोई खिलाड़ी डोमिनेट नहीं करता है तो आप मैच वहीं हार जाते हो. इस गेम में कोई सेकेंड गेयर नहीं है. टी-20 फॉर्मेट में मेरी यही मानसिकता रहती है."
केएल राहुल की धीमी बल्लेबाज़ी
- ज़ाहिर है कि संजू टी-20 फॉर्मट में अक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि केएल राहुल को संजू की बातों से थोड़ बुरा लग सकता है. अब तक खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में केएल राहुल धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे हैं.
- पहले वे क्रीज पर सेट होने का प्रयास करते हैं. और यही कारण है कि राहुल ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 12 मैच में केवल 136.09 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर 460 रन बनाया है.
संजू सैमसन का दमदार आईपीएल सीज़न
- आईपीएल 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson)ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैच में 67.29 की औसत के साथ 471 रनों को अपने नाम किया है.
- अब तक खेले गए 11 मैच में उन्होंने 163.54 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी