संजू सैमसन का वर्ल्ड कप 2023 खेलना हुआ तय, दिनेश कार्तिक के ट्वीट से मच गई खलबली

Published - 14 Jul 2023, 12:40 PM

Sanju Samson का वर्ल्ड कप 2023 खेलना हुआ तय, दिनेश कार्तिक के ट्वीट से मच गई खलबली

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले जाने वाली सीमित ओवर की सीरीज में मौका दिया गया है। कैरेबियाई सरजमीं पर टीम इंडिया को तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैच खेलनी है, जिसका हिस्सा संजू सैमसन (Sanju Samson) भी होंगे। जहां उनके चयन के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा हो सकते हैं, वहीं अब दिनेश कार्तिक के एक ट्वीट ने अफ़वाहों को और हवा दे दी है।

Sanju Samson होंगे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा?

Sanju Samson

पिछले कुछ समय में संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए भारतीय फैंस की बेइन्तेहां दीवानगी देखने को मिली है। क्रिकेट प्रेमी उन्हें टीम इंडिया का नियमित खिलाड़ी बने हुए देखना चाहते हैं। वहीं, अब इन दीवानों का कहना है कि संजू सैमसन को इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहिए। फैंस उन्हें इस मेगा इवेंट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। इस बीच उनके सिलेक्शन को लेकर अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने बड़ा संकेत दिया है।

दिनेश कार्तिक के ट्वीट ने मचाई खलबली

Dinesh Karthik

दरअसल, इन दिनों विश्वकप की ट्रॉफ़ी इंडिया का टूर कर रही ही। हाल ही में खिताब केरल पहुंचा, जहां स्कूल के कुछ छत्रों ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के चेहरे का मुखौटा पहने ट्रॉफी के साथ पोज़ दिया। बच्चों की इस फ़ोटो पर दिनेश कार्तिक ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि “हाहाहा, अगर यह पर्याप्त संकेत नहीं है, तो क्या है।” इस कमेंट को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि दिनेश कार्तिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में संजू सैमसन के चयन का संकेत दे रहे हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि संजू को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलती है या नहीं।

ऐसा रहा है अब तक करियर

Sanju Samson

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को खेलने का मौका मिलता है तो ये मुकाबले उनके लिए काफ़ी अहम होंगे। क्योंकि इस मैच की परफ़ॉर्मेंस ही ये तय करेगी कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनने के काबिल हैं या नहीं। इसी के साथ बता दें कि संजू सैमसन ने 11 वनडे, 17 टी20आई और 152 आईपीएल मैच में क्रमशः 330 रन, 301 रन और 3888 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, अजीत अगरकर ने अपने 2 फेवरेट खिलाड़ियों को दी जगह

Tagged:

indian cricket team bcci Sanju Samson ICC ODI World Cup 2023