VIDEO: संजू सैमसन ने खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव, 2 फील्डरों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, हार्दिक का खुला रह गया मुंह

Published - 16 Apr 2023, 07:23 PM

VIDEO: संजू सैमसन ने खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव, 2 फील्डरों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार

राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती चार मुकाबलों में फ्लॉप हुए संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर महफिले लूटीं। उन्होंने छक्के-चौकों की बौछार कर गुजरात के गेंदबाज़ों के जमकर क्लास लगाई। इसी बीच उन्होंने हार्दिक पांड्या के ओवर में भी खूब रन कुटे। वहीं, उन्होंने उनकी एक गेंद पर कवर की ओर एक ऐसा चौका लगाया जिसको देख खुद हार्दिक भी दंग रह गए। जिसके बाद अब उनके इस कवर ड्राइव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हार्दिक पांड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने जड़ा शानदार चौका

संजू सैमसन

16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से शिकस्त देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 178 रन का टारगेट सेट किया। जिसको रॉयल्स ने संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की धमाकेदार पारी के बूते हासिल कर लिया। वहीं, संजू ने 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसमें उन्होंने तीन चौके और छह छक्के जड़े। इसी बीच उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर एक ऐसा चौका लगाया जिसको देख गेंदबाज़ दंग रह गया।

दरअसल, आरआर की पारी का आठवां ओवर हार्दिक लेकर आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने सैमसन को डाली। जिसको बल्लेबाज़ ने फ्रंट फूट पर आकर कवर्स की ओर खेला और गेंद चार रन के लिए बाउंड्री के पार चली गई। उनका चौका देखकर गेंदबाज हार्दिक का मुंह खुला का खुला रह गया। वहीं, संजू के इस कवर ड्राइव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 23 चौके-22 छक्के, हर ओवर में बदला मैच का रुख, संजू-हेटमायर ने आखिरी 15 मिनट में राजस्थान को जिताई हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

संजू सैमसन के कवर ड्राइव का वीडियो हुआ वायरल

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1647679058430525440?s=20

Tagged:

IPL 2023 हार्दिक पांड्या संजू सैमसन GT vs RR 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर