12 चौके- 3 छक्के... संजू सैमसन ने बल्ले से निकला तूफान, दलीप ट्रॉफी को बनाया T20, इतनी गेंदों में जड़ा शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
12 चौके- 3 छक्के... Sanju Samson ने बल्ले से निकला तूफान, दलीप ट्रॉफी को बनाया T20, इतनी गेंदों में जड़ा शतक

संजू सैमसन (Sanju Samson) का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सिलेक्शन नहीं हुआ. जिसके बाद उनके समर्थकों ने चयनकर्ताओं की मंशा पर सवाल खड़े किए. लेकिन, टीम से बाहर चल रहे संजू का दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के 5वें मैच में उनका जलवा देखने को मिला. इस मैच में सैमसन तूफानी बैटिंग करते हुए महज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11वां शतक जड़ दिया.

Sanju Samson ने फर्स्ट क्लास में जड़ा 11वां शतक

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का 5वां मैच भारत बी और भारती डी (India B vs India D) के बीच खेला गया. इस मैच भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) इंडिया डी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

भारत डी के खिलाफ संजू सैमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाए और 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. लेकिन संजू 106 रन बनाकर आउट हो गए. उस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.

संजू समेत इन 3 खिलाड़ियों ने भी लगाई फिफ्टी

मध्य क्रम में बैटिंग करने आए संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी शानदार बैटिंग का मुशायरा पेश किया. बता दें कि पारी की शुरूआत करने आए देवदत्त पडिक्कल 50 और केएस भरत ने 52 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि जबकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकी भुई 56 रनों का योगदान दिया.

कप्तान श्रेयस अय्यर नहीं खोल सके खाता

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं हुआ. वहीं दूसरे टेस्ट में भी उनकी सिलेक्शन किए जाने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं. क्योंकि. अय्यर का दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप शॉ जारी है.

जहां संजू सैमसन का शतक और देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई और केएस भरत जैसे खिलाड़ी अर्धशतक जमा रहे हैं वहां इंडिया सी के कप्तान श्रेयस अय्यर अपना खाता नहीं खोल पाए. इससे पहले इंडिया ए के खिलाफ भी गोल्डन डग का शिकार हो गए थे.

यह भी पढ़े: VIDEO: अश्विन के शतक पर झूम उठी पूरी भारतीय टीम, गंभीर और रोहित-विराट का रिएक्शन हुए वायरल

duleep trophy Sanju Samson duleep trophy 2024 India B vs India D