Sanju Samson: देश में इस समय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां अक्सर टीम इंडिया में नजरअंदाज किए जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में केरल के कप्तान ने बल्ले से टी20 जैसा प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 35 रन बनाए. लेकिन ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने और सभी का दिल जीतने के लिए काफी थीं. आइए आपको संजू की पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Sanju Samson ने उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे
दरअसल, टूर्नामेंट में आज यानी 3 दिसंबर को पुडुचेरी और केरल के बीच मैच खेला गया. पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए. इस मामूली से लक्ष्य का पीछा करते केरल ने महज 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. केरल ने यह मैच 6 विकेट से जीता. केरल की जीत में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson)ने सबसे अहम योगदान दिया. उनकी विस्फोटक और आक्रामक पारी की बदौलत टीम ने यह मैच आसानी से जीत लिया. इस मैच में वह 6वें नंबर पर आए और टी20 स्टाइल अपनाते हुए बल्लेबाजी की.
कप्तान संजू ने खेली धुंआधार पारी
छठे नंबर पर उतरे संजू सैमसन (Sanju Samson)ने 269 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों में 4 चोक और 3 छक्कों की मदद से 35 रनों की नाबाद पारी खेली. आपको बता दें कि टी20 में अक्सर खिलाड़ी ऐसी पारियां खेलते हैं. लेकिन संजू ने ये पारी 50 ओवर क्रिकेट में खेली है. इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति संजू को टी20 वर्ल्ड कप 2023 में मौका दे सकती है. बता दें कि केरल के विकेटकीपर को टीम इंडिया अक्सर नजरअंदाज किया जाता है.
कैसा रहा Sanju Samson का अंतरराष्ट्रीय करियर?
मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2023 में नजरअंदाज किया गया था. वर्ल्ड कप 2023 में भी उनके साथ ऐसा ही सलूक किया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भी उनके साथ यही व्यवहार हुआ. अगर विकेटकीपर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो केरल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए वनडे में 13 मैच खेले हैं. इन 13 वनडे मैचों में उन्होंने 390 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 55.71 जबकि स्ट्राइक रेट 104.0 रहा. इसके अलावा संजू ने 24 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उनके खाते में 1 अर्धशतक के साथ 374 रन हैं.