Sanju Samson: भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. संजू सैमसन इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि कई बार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद संजू को टीम मैनेजमेंट अक्सर नजरअंदाज कर देता है. इस वजह से उनके प्रशंसक हमेशा टीम प्रबंधन की आलोचना करते हैं। हालांकि इस बीच संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन कर तबाही मचा दी है. जिसे टीम प्रबंधन चाहकर भी नजर अंदाज नहीं कर सकता है।
Sanju Samson ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश की
संजू सैमसन का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है। जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के चलते टीम इंडिया को जब एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है. बता दें कि ऋषभ पंत चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके। जबकि केएल राहुल भी चोटिल हैं। हालांकि, अगर राहुल वास्पी करते हैं, तो भी संजू दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए एक विकल्प हो सकते हैं। इसके बाद एक बार फिर संजू सैमसन ने चयनकर्ताओं के सामने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
संजू सैमसन ने 3 मैच में 284 रन बनाए
संजू सैमसन ने हाल ही में समाप्त हुई रणजी ट्रॉफी में असाधारण प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन ने रणजी में बहुत कम मैच खेले लेकिन उन मैचों में उन्होंने खुद को पूरी तरह साबित किया। संजू ने 3 रणजी मैच खेले, जिसमें पांच पारियों में 56.80 की औसत से 284 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 29 चौके और 14 छक्के लगाए हैं और इस दौरान संजू का सर्वाधिक स्कोर 82 है।
संजू सैमसन का बल्ला घरेलू मैदान पर खूब चलता है
गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी भारत में खेला जाएगा। जिसमें संजू सैमसन भी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि घर में संजू का बल्ला खूब चलता है। इसका एक उदाहरण आईपीएल 2023 सीजन है जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 153.38 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन रहा है। संजू के इतने अच्छे प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई एक बार फिर उन पर विचार कर सकती है और फैंस के बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि अब देखना होगा कि संजू सैमसन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं.