"उन्हें इसका श्रेय देना चाहता हूं...." ओमान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर संजू सैमसन ने कही ये बात, इन्हें दिया खास क्रेडिट

Published - 20 Sep 2025, 12:30 AM | Updated - 20 Sep 2025, 08:39 AM

Asia Cup 2025 Ind Vs Oman Sanju Samson Become Player Of The Match

Sanju Samson: एशिया कप 2025 के लीग स्टेज के मैच समाप्त हो चुके हैं। भारतीय टीम और ओमान के बीच खेले गए आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। ये मैच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था, जिसे विजय रथ पर सवाल टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है।

ओमान के खिलाफ टॉस जीतने बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जिसमें संजू सैमसन ने हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद ओमान की टीम ने प्रभावशाली खेल दिखाया है। ओमान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं। हालांकि, टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाफ सेंचुरी लगाई है।

ये भी पढ़ें- ओमान के खिलाफ मैच से पहले सूर्या ने किया रोहित शर्मा को याद, कहा: "मैं उनके जैसा हो गया हूँ..."

ओमान के खिलाफ Sanju Samson रहे प्लेयर ऑफ द मैच

ओमान के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) जीत के हीरो रहे हैं। उन्होंने 56 रनों की पारी खेली है। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। खिताब जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि,

'वहां उमस और गर्मी थी। पिछले कुछ हफ्तों से अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। हमें अभी एक नया प्रशिक्षक मिला और हमने ब्रोंको परीक्षण किया। यह देखकर अच्छा लगा कि मुझे बीच में कुछ समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. ओमान को श्रेय देना होगा।'

उन्होंने (Sanju Samson) आगे कहा कि 'पावरप्ले में भी अच्छी गेंदबाजी की, आगे की तरफ स्विंग करा रहे थे। मैं सकारात्मक बने रहने के लिए अपनी ताकत का समर्थन करता रहता हूं। अपने देश के लिए बल्ले से कोई भी योगदान, आपको सकारात्मकता के साथ लेना होगा।'

Sanju Samson ने लगाई हाफ सेंचुरी, बैटिंग ऑर्डर में दिखा बदलाव

ओमान के खिलाफ मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को टीम से बाहर हुए और अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को मौका मिला है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। जहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

वहीं, तिलक वर्मा ने सांतवे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 29 रनों की पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिला है। कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। वहीं, ओमान टीम ने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही सम्मानजनक प्रदर्शन किया।

ओमान ने पहले पूरे 20 ओवर गेंदबाजी की और टीम इंडिया को 188 के स्कोर पर रोका। इसके बाद ब ओमान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। विरोधी टीम के दो खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी भी लगाई है। पाकिस्तानी मूल के आमिर कलीम ने 64 रन और हम्माद मिर्जा ने 51 रनों की पारी खेली है। हालांकि, टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत हासिल कर ली है।

अब पाकिस्तान से होगा टीम इंडिया का मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ ही मैच खेलना है। ये मैच सुपर-4 में 21 सितंबर को खेला जाना है। इससे पहले हुए लीग स्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी।

ये भी पढ़ें- IND vs OMAN मैच से पहले ICC ने लिया कड़ा एक्शन, इस वजह से टीम पर लगाया भारी जुर्माना

Tagged:

team india Sanju Samson asia cup Asia Cup 2025 IND vs OMAN
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को अगला मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है।