"इस अवॉर्ड का हकदार मैं नहीं...", लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद संजू सैमसन ने जीता दिल, इस खिलाड़ी को दिया अपना प्लेयर ऑफ द मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"इस अवॉर्ड का हकदार मैं नहीं...", लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद Sanju Samson ने जीता दिल, इस खिलाड़ी को दिया अपना प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेजबान टीम ने 193 रन बनाए। इसमें अहम योगदान संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी का रहा।

जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 173 रन ही बना पाई और 20 रन से मुकाबला हार गई। वहीं, मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया। लेकिन इस अवॉर्ड को हासिल कर उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसने सभी का दिल जीत लिया है।

Sanju Samson ने जीता फैंस का दिल 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ संजू सैमसन का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। उनकी इस पारी के मदद से राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत दर्ज कर सकी।
  • लिहाज़ा, मैच ख़त्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब सौंपा गया। लेकिन उन्होंने यह अवार्ड लेने से इनकार किया और टीम के इस खिलाड़ी को POTM माना। संजू सैमसन ने कहा,
  • मुझे प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब संदीप को देनी चाहिए। अगर वह वे तीन ओवर नहीं फेंकते तो मैं POTM नहीं होता। मैंने सोचा कि मुझे उसे फोन करना चाहिए। मैंने रविचंद्रन अश्विन भाई को यह कहते हुए सुना कि यह सिर्फ कौशल के बारे में नहीं है, बल्कि दबाव के क्षणों में प्रदर्शन के बारे में भी है। उसकी आंखों और शारीरिक भाषा में ऐसा है कि आप उस आदमी पर भरोसा कर सकते हैं।

Sanju Samson ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान 

संजू सैमसन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें मैदान पर ज्यादा समय बिताने की जरूरत है। उन्होंने बताया,

  • मैदान के बीच में समय बिताने में हमेशा बहुत मज़ा आता है। जब आप गेम जीतते हैं तो यह और भी खास हो जाता है। इस बार मुझे थोड़े अलग संयोजन के साथ अलग तरह की भूमिका दी गई है। सांगा ने मुझे अनुसरण करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। मैं 10 साल से आईपीएल खेल रहा हूं। इसमें कुछ अनुभव आना चाहिए।
  • मुझे लगता है कि मुझे क्रीज़ पर और अधिक समय बिताने और परिस्थितियों को समझने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय वनडे खेलने से भी मुझे मदद मिली। यह सब आपकी ताकत और कमजोरियों को समझने के बारे में है। मैं एक ऐसा बल्लेबाज हूं जो सिर्फ गेंद पर प्रतिक्रिया देखता है। चाहे पहली गेंद हो या आखिरी गेंद।
  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स ने 193 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 173 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप, उनके हाथ 20 रन से हार लगी। इस दौरान संजू सैमसन ने 52 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छह छक्के जड़े। लिहाजा, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl Sanju Samson RR vs LSG IPL 2024