New Update
T20 World Cup 2024: 10 साल का आईसीसी सूखा खत्म करने के लिए भारतीय टीम इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में आयोजित हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है. भारतीय टीम में मेगा इवेंट का खिताब जीतने की जिम्मेदारी कई सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जूनियर खिलाड़ियों को दी गई है.
माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2024 के बाद तीन भारतीय खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ये खिलाड़ी मेगा इवेंट के बाद भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में नज़र नहीं आएंगे. आईए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी.
रोहित शर्मा
- लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है. हिटमैन के लिए ये आखिरी विश्व कप माना जा रहा है. अब तक रोहित टी20 विश्व कप 2022 में बतौर कप्तान भाग ले चुके हैं, जबकि टी20 विश्व कप 2024 उनके लिए दूसरा मौका है.
- कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि हिटमैन के लिए ये आखिरी आईसीसी ट्रॉफी है. इसके बाद उन्हें टी-20 फॉर्मेट से बाहर किया जा सकता है.
- हालिया प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने टी-20 विश्व कप 2024 के अपने तीन मुकाबले में खासा कमाल नहीं किया है. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ खराब बल्लेबाज़ी की. उन्होंने पाक के खिलाफ 13 और यूएसए के खिलाफ 3 रन बनाए थे.
विराट कोहली
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले विराट कोहली के नाम को लेकर खूब चर्चा थी. कई क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें टी-20 फॉर्मेट की धीमी स्ट्राइक रेट के लिए टीम से बाहर करने की भविष्यवाणी कर चुके थे.
- लेकिन आईपीएल 2024 में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट का साथ 741 रन बनाकर विराट ने विश्व कप में अपनी जगह बनाई. लेकिन वे अब तक अपने प्रदर्शन से खासा कमाल नहीं कर सके.
- विराट ने तीनों ही मैच में खराब बल्लेबाज़ी की और दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. ऐसे में बढ़ती उम्र को भी देखते हुए विराट टी-20 से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- विराट ने अब तक खेले गए 3 मुकाबले में 5 रन ही बना पाए हैं. आयरलैंड के खिलाफ विराट ने 1 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 रनों की पारी खेली, जबकि यूएसए के खिलाफ उनका खाता तक नहीं खुला.
संजू सैमसन
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन को मौका मिला है. अब तक खेले गए मुकाबले में संजू प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं.
- संजू को एक भी मुकाबले में रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में संजू को मौका मिला था. लेकिन वे इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्होंने इस मैच में 1 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी करने के बाद भी संजू को विश्व कप के अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा है.
- ऐसे में संजू टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्हें टीम इंडिया में पर्याप्त मौका नहीं मिला है.