RR vs DC: हार के बाद भी छाए संजू सैमसन, तो रियान पराग की हुई क्रुणाल पंड्या से तुलना, फैंस कर रहे जमकर ट्रोल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
SRH vs PBKS

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला गया गया 36वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में टॉस जीतकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए ऋषभ पंत को गेंदबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 2 विकेट जल्द गंवाने के बाद टीम ने वापसी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट 2 ही ओवर में गंवा दिया था. इसका नतीजा टीम को 33 रन से हारकर चुकाना पड़ा.

राजस्थान के कप्तान ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Sanju Samson

राजस्थान की ओर से शुरूआत बेहद खराब रही. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सलामी जोड़ी तो फेल रहे ही इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा. इस दौरान एक छोर को कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) संभाले हुए थे. लेकिन, दूसरी ओर से विकेट गिरने का सिलसिला जा रहा. यूएई लेग में उनका बल्ला पहले मैच में शांत रहा था.

लेकिन, दिल्ली के खिलाफ खराब शुरूआत के बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. तो वहीं गलत वक्त पर अपना विकेट गंवाने के बाद रियान पराग पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. 2 रन बनाकर उन्होंने उस वक्त अपना विकेट गंवाया जहां टीम बेहद खराब स्थिति में थी. इसलिए वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. इस मुकाबले को राजस्थान ने 33 रन के बड़े अंतराल से गंवा दिया.

संजू सैमसन को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/simplyirfan/status/1441752197251747850?s=20

https://twitter.com/iHitman7/status/1441753813707198466?s=20

https://twitter.com/AbhaySi15932651/status/1441753809433227269?s=20

https://twitter.com/iHitman7/status/1441751516063285263?s=20

https://twitter.com/iumvishwesh/status/1441753415411929092?s=20

https://twitter.com/AdityaKabra_/status/1441752843992506381?s=20

https://twitter.com/sportstigerapp/status/1441752139731128320?s=20

https://twitter.com/Nikal_Bsdk03/status/1441754322031710212?s=20

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स रियान पराग