संजू सैमसन की चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में शामिल, इस विकेटकीपर को किया रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson की चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में शामिल, इस विकेटकीपर को किया रिप्लेस

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। लेकिन वह अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। वह अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। वहीं, अब 19 सितंबर से शुरू होने वाली IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत चमक गई है। उनकी टीम में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को रिप्लेस कर एंट्री हुई है।

Sanju Samson की चमकी किस्मत

  • भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2015 में टी20 के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा था। इसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ा।
  • लगभग 5 साल तक टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने 2020 में कमबैक किया। हालांकि, संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब भी मौके मिले, वह उन्हें भुनाने में नाकाम रहे।
  • श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप होने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को दिलीप ट्रॉफी 2024 में अनदेखा कर दिया था। लेकिन अब उनकी अचानक किस्मत चमक गई है।

इस खिलाड़ी की जगह Sanju Samson को मिला मौका

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज और दिलीप ट्रॉफी 2024 के शुरू होने से पहले उन्हें टीम में शामिल किया गया है। युवा विकेटकीपर को रिप्लेस कर उन्होंने जगह बनाई।
  • दरअसल, बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन के कमर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने दिलीप ट्रॉफी से नाम वापिस ले लिया।
  • ऐसे में सिलेक्टर्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम डी में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। बता दें कि ईशान किशन को टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर किया गया है।

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

  • इसी के साथ बताते हुए चले कि खूंखार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी दिलीप ट्रॉफी के पहले चरण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बुची बाबू टूर्नामेंट में फील्डिंग के दौरान उनके दाहिने अंगूठे में चोट आ गई थी।
  • क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा रिहैब में है। वह अब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए हैं। इसलिए उन्हें भी पहले राउंड से बाहर होना पड़ा। हालांकि, उम्मीद है कि वह दूसरे राउंड का हिस्सा बन सकते हैं।
  • आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी इजरी से रिकवर कर चुके हैं। उन्होंने खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई और वह चयन के लिए उपलब्ध हैं।

ऐसी नजर आ रही है टीम

  • भारत की डी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर)

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने हेडकोच, इस वजह से लिया फैसला

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6,6…,’ अभिषेक शर्मा ने ODI को बनाया टी20, मात्र 26 गेंदों में कूट डाले 122 रन, जड़ा ऐतिहासिक शतक

indian cricket team Sanju Samson Suryakumar Yadav IND vs BAN IND vs BAN 2024 duleep trophy 2024