6,6,6,6,6,6… संजू सैमसन का कोहराम! 10 छक्कों और 21 चौकों से ठोके 212 रन, विजय हजारे में रचा इतिहास
Published - 26 Oct 2025, 02:49 PM
Table of Contents
Sanju Samson: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 स्क्वाड में शामिल किया था और उनका कैनबरा में पहला टी20 मुकाबला खेलना अभी से तय माना जा रहा है।
लेकिन, इसी बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) की विजय हजारे में 212 रन की एक शानदार पारी खूब सुर्खियां बटोर रही है। संजू (Sanju Samson) ने अपनी इस कमाल की पारी में 10 चौके और 21 चौके मारे थे, जिसकी बदौलत न सिर्फ उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया, बल्कि टीम को विशालकाय स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका भी निभाई।
मुश्किल परिस्थितियों में आए थे Sanju Samson
लिस्ट ए की किसी भी प्रतियोगिता में दोहरा शतक लगाना आसान नहीं होता है। अब तक इस कारनामे को बहुत कम बल्लेबाज की करने में सफल हुए हैं, जिसमें एक नाम भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी है।
संजू ने यह कीर्तिमान 12 अक्टूबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ किया था। इस मैच में संजू केरल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जबकि यह शानदार मुकाबला अलूर में खेला जा रहा था।
गोवा के खिलाफ तत्कालीन केरल के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन केवल 31 के स्कोर पर टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। जहां कप्तान उथप्पा ने 10 रन बनाए तो विष्णु विनोद के बल्ले से 7 रन निकले। उथप्पा का विकेट गिरते ही नंबर 3 पर बैटिंग के लिए संजू को भेजा गया और पहली गेंद से ही संजू ने गोवा के गेंदबाजों को धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया।
विजय हजारे में संजू ने रचा इतिहास
साल 2019 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के इस ऐतिहासिक मुकाबले में नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे संजू ने पहली गेंद से ही गोवा के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। संजू गेंदबाजों पर किसी तरह का रहम दिखाने के मूड में नहीं थे और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केवल 30 गेंदों पर 52 रन बनाए लिए।

इसके बाद संजू ने अपने स्कोर करने की स्पीड को बढ़ाया और अगले पचास रन का सफर केवल 36 गेंदों पर पूरा कर लिया। यानी संजू (Sanju Samson) ने केवल 66 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक दिया।
सैकड़ा पूरा करने के बाद भी संजू के खेलने का अंदाज नहीं बदला और सिर्फ 33 गेंदों पर 100 से सीधा 150 पर पहुंच गए तो कुल 125 गेंदों पर उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया। संजू ने इस मैच में कुल 129 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 212 रन की नाबाद पारी खेली थी। संजू की इस पारी में 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 164.34 का था।
केरल ने 104 रन से जीता मुकाबला
गोवा के खिलाफ जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 212 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी तो नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे सचिन बेबी ने 135 गेंदों पर 127 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत केरल टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 377/3 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
इसके बाद 378 रनों का पीछा करने उतरी गोवा की शुरुआत भी निराशाजनक रही और निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण वह 50 ओवर में 273/8 के स्कोर तक ही पहुंचने में सफल रही। बता दें कि, केरल ने यह धमाकेदार मुकाबला 104 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था। हालांकि, इस मैच को आज भी संजू (Sanju Samson) के दोहरे शतक की याद में याद किया जाता है।
6,6,6,6,6,6,6,6..... 273 रन की विस्फोटक पारी! रणजी में ईशान किशन का बल्ला बोला, गेंदबाज हुए बेबस
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर