संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स ने 37वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 203 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की खराब शुरूआत हुई। इस बार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का जादू नहीं चला। खराब शुरूआत के बाद ऋतुराज ने पारी को शानदार तरीके से संभाला। इसी बीच पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मैच के दोनों ही अंपायर पर भड़के हुए नजर आ रहे है। अंपायर के द्वारा वार्निंग देने के बाद भी संजू ने उनके साथ बेवजह बेहस की। वह गुस्से में इतने आगबबूला थे कि उन्हें कुछ भी नहीं सूझ रहा था और अंपायर को फटकार लगाने लगे। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
अंपायर पर भड़के संजू सैमसन
पारी का नौवा ओवर चल रहा था। इसी बीच अंपायर और संजू सैमसन के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। दरअसल, ऑनफील्ड अंपायर ने ध्रुव जुरेल को 2 बार वार्निंग दी थी। क्योंकि, वह बार बार गेंद को दो से ज्यादा थप्पे मार कर खिलाड़ी तक पहुंचा रहे थे। इसी बीच अंपायर ने पहले उनसे मान किया कि गेंद को एक बारी में फेंक। लेकिन, वह नहीं माने और बार-बार गेंद को उसी प्रकार से फेंक रहे थे।
पहलेऑन्फील्ड अंपाय रे इसकी शिकायत संजू से की। इसके बाद लेग अंपायर ने भी उनसे अलग से इसकी शिकायत की। जिस सुन कर वह तिलमिला गए और अंपायर को बीच मैदान में लताड़ने लगे। उन्होंने अंपायर से कहा कि, "बस कर सब अलग-अलग बोलेंगे क्या" इसके बाद अंपायर के पास गए और उनसे बहसबाजी करने लगे। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो देख कर लगा सकते है।
संजू सैमसन का बल्ला हुआ खामोश
संजू सैमसन पिछले 4 मुकाबलो में केवल 101 रन ही बना सके है। उनका आईपीएल 2023 कुछ खास नहीं जा रहा है। उन्होंने अब तक केवल 2 ही अर्दशतक जड़े है। इसके अलावा उनका बल्ला खामोश ही है। इसी बीच उन्होंने सीएसके के खिलाफ मुकाबले में केवल 17 रनों की मामूली सी पारी खेली। उनकी पारी में केवल 1 ही चौका शामिल रहा। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद शर्मनाक रहा।