"हम टूर्नामेंट में वापसी करने के आदी हैं", संजू सैमसन ने फाइनल में पहुंचकर भरी हुंकार, बताया टॉस जीतने की अहमियत

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sanju-Samson-RR-Post-Match

Sanju Samson: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला गया. जिसमें राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया और 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरआर को महज़ 158 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा आरआर ने 18.1 ओवर में ही कर लिया. ऐसे में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल के फाइनल में क्वालीफाई करने के बाद बड़ा बयान दिया है.

Sanju Samson ने फाइनल में प्रवेश करने के बाद दिया बड़ा बयान

Sanju Samson Post Match Interview-Qualifier 2-RR vs RCB-IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर दूसरे क्वालीफायर मैच में 7 विकेट से विशाल जीत दर्ज करने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि आईपीएल में उतार-चढ़ाव होना काफी ज़्यादा साधारण चीज़ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमे (राजस्थान रॉयल्स) पता है कि कमबैक कैसे करते हैं. संजू  (Sanju Samson)ने कहा,

"यह कठिन था (पिछले गेम में हार के बाद), लेकिन हम टूर्नामेंट में वापसी करने के आदी हैं. आईपीएल में यह बहुत सामान्य है कि पूरे टूर्नामेंट में हर साल उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. हमने कुछ गेम हारे, हमें पता था कि कैसे वापसी करनी है और हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया."

विकेट और टॉस को लेकर भी कही यह अहम बात

Sanju Samson Post Match Interview-Qualifier 2-RR vs RCB-IPL 2022

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात का भी ज़िक्र किया कि विकेट थोड़ा चिपचिपा था और तेज़ गेंदबाज़ों के लिए थोड़ा कारगर भी था. साथ ही उन्होंने टॉस जीतने को लेकर भी बड़ी बात कही. सैमसन ने कहा,

विकेट थोड़ा चिपचिपा था और तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद कर रहा था, इसमें वास्तव में अच्छी उछाल थी और स्पिनरों को खेलना आसान था. हमने आरसीबी की पारी को वास्तव में अच्छी तरह से समाप्त किया था, अंत में डीके और मैक्सी के होने से हमें पता था कि वे क्या कर सकते हैं, लेकिन अपने कौशल में विश्वास और संयम रखने से हमें सफलता मिली. टॉस ने इस खेल को जीतना आसान बना दिया, टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और मुझे लगता है कि पहली और दूसरी पारी में विकेट पूरी तरह से अलग खेला."

जोस बटलर और ओबेड मैकॉय की जमकर की तारीफ

Jos Buttler-Obed Mccoy

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने मैच के बाद ओबेड मैकॉय और शतक जड़ने वाले जोस बटलर की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने (Sanju Samson) कहा कि,

"यह उनका (ओबेड मैकॉय) पहला आईपीएल है, वह बहुत शांत और संयमित हैं और अपनी ताकत का समर्थन करते हैं और हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन पर भरोसा करते हैं. जोस बटलर जैसा खिलाड़ी होने के लिए बहुत आभारी हूं, और जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, टचवुड, अभी एक और गेम बचा है."

पहले आईपीएल सीज़न की यादों को किया ताज़ा

Sanju Samson Post Match Interview-Qualifier 2-RR vs RCB-IPL 2022

बता दें कि आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल फाइनल साल 2008 में खेला था. जोकि पहला आईपीएल सीज़न था. सैमसन (Sanju Samson) ने बताया कि वह उस समय कहीं केरला में अंडर 16 मैच खेल रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने उस सीज़न का फाइनल मुकाबला अपने दोस्तों के साथ देखा था. सैमसन ने कहा,

"मैं बहुत छोटा था और वह पहला आईपीएल सीज़न था और मुझे याद है मैं उस समय केरला में कही अंडर -16 गेम खेल रहा था. मुझे अपने दोस्तों के साथ आखिरी मैच देखना याद है और याद है कि आखिरी रन जहां शेन वार्न और सोहेल तनवीर ने रन बनाए थे और वे भाग रहे थे, यह एक बहुत ही अस्पष्ट स्मृति थी जो मेरे पास है."

Sanju Samson IPL 2022 RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022 Qualifier 2 IPL 2022