SL vs IND: संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में ना देख भड़के फैंस, बता रहे 'रेसिस्म' का शिकार

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sanju Samson

इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार भारत का श्रीलंका दौरा शुरु हो गया है। रविवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन को ODI में डेब्यू करने का मौका मिला है। तो वहीं Sanju Samson मैच फिट ना होने के चलते प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आ रहे हैं।

सूर्यकुमार, किशन ने किया ODI डेब्यू

Sanju Samson

श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला है। दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था और अब वह वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आ रहे हैं। हालांकि चर्चा थी कि Sanju Samson को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, मगर जब प्लेइंग इलेवन सामने आई, तो उसमें सैमसन का नाम ना देखकर सोशल मीडिया पर फैंस नाराज नजर आए।

फैंस ने तो इंडियन टीम पर 'रेसिस्म' तक का इल्जाम लगाते नजर आए। साथ ही फैंस बीसीसीआई को भी ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। हालांकि जानकारी के लिए बता दें, Sanju Samson को स्ट्रेन की समस्या थी, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

Sanju Samson को ना देख भड़के फैंस

संजू सैमसन टीम इंडिया श्रीलंका बनाम भारत