VIDEO: IPL 2024 से पहले संजू सैमसन ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल, आप भी ठोकेंगे सलाम
Published - 05 Mar 2024, 09:55 AM | Updated - 24 Jul 2025, 02:04 PM

Table of Contents
Sanju Samson: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच संजू सैमसन का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजस्थान रॉयल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिल जीतने वाला काम किया है. वीडियो में उन्हें ये काम करते देख करोड़ों भारतीय फैंस संजू को सलाम कर रहे हैं. क्या आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं?
Sanju Samson अपने नन्हें फैन से मिले
संजू सैमसन (Sanju Samson) लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. उन्हें टीम इंडिया से ज्यादा मौके भी नहीं मिलते. वह टीम की योजना का हिस्सा तो होते है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार मौका नहीं मिल पाता है. यही कारण वह लगातार खबरों में बने रहते हैं. एक बार फिर वह चर्चा में हैं.
हालाकि वह टीम नहीं चुने जाने को लेकर नहीं बल्कि अपनी दिल जीतने वाले एक काम को लेकर चर्चा में है. बता दें कि संजू इस समय केरल में है, जहां वह आईपीएल की तैयारी कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने यहां अपने एक युवा नन्हें फैन से मुलाकात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
संजू का फैन निकला नन्हा दिव्यांग बच्चा
दरसअल संजू सैमसन (Sanju Samson) का ये नन्हा फैन दिव्यांग है. कुछ दिन पहले इस फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने संजू से मिलने की इच्छा जताई. ये वीडियो वायरल हो गया और संजू तक पहुंच गया. इसके बाद संजू ने केरल लौटकर लड़के से मिलने और उसका सपना पूरा करने का वादा भी किया.
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू न सिर्फ उस लड़के से मिले बल्कि उसके साथ क्रिकेट खेलने का लुत्फ भी उठाया. ऊपर वीडियो दोनों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. सैमसन की छोटे बच्चे के साथ कि देश के कई हिस्सों से संजू की सराहना हो रही है.
राजस्थान का पहला मुकाबला लखनऊ से होगा
बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं. संजू राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और राजस्थान का पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा. इसके आलावा अगर सैमसन के क्रिकेट एक्शन की बात करे तो उन्होंने पिछले महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए खेल रहे थे.
केरल के बाहर होने से पहले उन्होंने 5 पारियों में 1 अर्धशतक लगाया था. इससे पहले संजू को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी220 मैच में मौका मिला था. लेकिन उस मैच में वह आउट हो गये थे. हालाँकि, उन्होंने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में 108 रन बनाए . भारत ने यह मैच 78 रनों से जीत लिया.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर