संजू सैमसन ने कर दिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान! इस वजह से अब नहीं आना चाहते टीम इंडिया में वापस

Published - 31 Dec 2023, 06:49 AM

Sanju Samson ने कर दिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान! इस वजह से अब नहीं आना चाहते टीम इंडिया...

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक वह टीम में अपनी जगह नहीं पक्की कर सके। वह अक्सर टीम से बाहर नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस संजू सैमसन को टीम में जोड़ने की मांग करते हैं। इसी बीच 29 वर्षीय खिलाड़ी (Sanju Samson) को फुटबॉल के मैदान पर खेलते हुए देखा गया। इस खेल में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Sanju Samson आए फुटबॉल खेलते हुए नजर

sanju samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीता है। इसी बीच वह फुटबॉल में भी धमाल मचाते हुए दिखाई दिए। दरअसल, संजू सैमसन ने सेवन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दी। टूर्नामेंट में दोनों टीमों में सात-सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैच में उन्होंने बेहतरीन ड्रिबलिंग और कॉर्नर किक खेल विरोधी टीम के खिलाड़ियों को धूल चटाई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस हुए Sanju Samson की फुटबॉल स्किल्स के मुरीद

गौरतलब है कि फैंस अब संजू सैमसन (Sanju Samson) की बल्लेबाजी के साथ-साथ फुटबॉल स्किल्स के भी दीवाने हो गए हैं। उन्होंने धमाकेदार फुटबॉल खेल दर्शकों का दिल जीत लिया। बता दें कि हाल ही में संजू समैसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। एक मैच में उन्होंने 108 रन बनाए थे। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। बता दें कि संजू सैमसन ने 16 वनडे मैच की 14 पारियों में एक शतक की मदद से 510 रन जड़े हैं। इसके अलावा 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 374 रन है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर