RCB vs RR: Sanju Samson को ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथ तो अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी ट्रोल हो रहे बटलर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sanju Samson Troll on Social Media

राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले जा रहे 13वें मैच में आज कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) बिना कुछ खास बल्ले से कमाल दिखाए अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. वहीं क्रीज पर आखिर तक जमे रहे ओपनिंग बल्लेबाज जॉस बटलर काफी धीमे बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. संजू सैमसन (Sanju Samson) सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के इस प्रदर्शन को लेकर फैंस इन्हें ट्रोल कर रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 170/3 रन का लक्ष्य रखा है.

ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़े राजस्थान के 2 बड़े बल्लेबाज

 Jos Buttler Trending

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के तौर पर लगा था. महज 4 रन बनाकर वो आउट हो गए. लेकिन, यहां से टीम की पारी को जॉस बटलर के सात मिलकर देवदत्त पडिक्कल ने संभाला. लेकिन, 37 रन बनाकर उन्हें भी वापस पवेलियन लौटना पड़ा. कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से हिटिंग शॉट की उम्मीद थी. लेकिन, 1 गगनचुंबी छक्का लगाताकर महज 8 रन के निजी स्कोर पर वो आउट हो गए. यही वजह है कि फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं बटलर ने आखिर में भले कुछ बड़े शॉट लगाए. लेकिन, इसके बावजूद वो अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से ट्रोल हो रहे हैं.

Sanju Samson और Jos Buttler को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/EXI7Eop/status/1511362970814914563?s=20&t=LhxpZVNuQtQnfJayQA2yiw

https://twitter.com/GabbarrSinghh/status/1511360602853179394?s=20&t=LhxpZVNuQtQnfJayQA2yiw

https://twitter.com/18poonia/status/1511360234429714442?s=20&t=LhxpZVNuQtQnfJayQA2yiw

https://twitter.com/Proudindian456/status/1511366858313957379?s=20&t=LhxpZVNuQtQnfJayQA2yiw

https://twitter.com/bhekinkosy/status/1511366803548684294?s=20&t=LhxpZVNuQtQnfJayQA2yiw

https://twitter.com/AliShayan98/status/1511354862910554123?s=20&t=LhxpZVNuQtQnfJayQA2yiw

https://twitter.com/wicketkeepin/status/1511366282850930693?s=20&t=LhxpZVNuQtQnfJayQA2yiw

Sanju Samson jos buttler IPL 2022 Sanju Samson Trend on Twitter RCB vs RR 2022 RCB vs RR