"नीचा दिखाने वाली बात है", टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर खुलकर बोले संजू सैमसन, दे दिया ऐसा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sanju Samson will Captain Kerela in SMAT 2022

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें इंडिया ए टीम की कमान सौंपी गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम से बाहर होने के बाद फैंस ने चयनकर्ताओं पर जमकर गुस्सा निकाला था. कईयों का कहना था कि केएल राहुल या ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिलना चाहिए था. लेकिन, अब जब इंडिया ए की कप्तानी उनके हाथों में सौंपी गई है तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सैमसन ने वर्ल्ड कप में ना चुने जाने को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

 Sanju Samson on T20 World Cup 2022

दरअसल केएल राहुल और ऋषभ पंत के हालिया फॉर्म पर नजर डालें तो कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. रन बनाने के लिए वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वहीं जब संजू को अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में मौके दिए गए थे उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी की थी. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में तवज्जो नहीं दिया गया.

हालांकि वर्ल्ड कप चयन के बाद पहली बार इस मसले पर सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी राय साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में केएल राहुल और ऋषभ पंत को बाहर करने की मुहिम को गलत बताया है. उनका मानना है कि राहुल और पंत टीम के लिए खेलते हैं और अगर वह उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं, तो ये अपनी टीम को नीचा दिखाने वाली बात होगी.

अगर मैं ऐसा करता हूं तो अपने देश को नीचा दिखाने वाली बात होगी- सैमसन

Sanju Samson

संजू ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह भी कहा,

''मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं पांच साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहा था. उस समय भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम थी, और आज भी भारत नंबर एक टीम है. भारतीय टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और नंबर वन टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है. लेकिन साथ ही आपको अपने बारे में भी सोचना होगा और दिमाग का सही फ्रेम में होना जरूरी है. सकारात्मक सोचें."

आखिर में ऋषभ पंत और केएल राहुल को लेकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा,

''इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर इस बात की बहुत चर्चा हो रही है कि संजू सैमसन को केएल राहुल की जगह लेनी चाहिए. संजू को ऋषभ पंत की जगह लेनी चाहिए. मेरी सोच बहुत स्पष्ट है. केएल और पंत दोनों अपनी टीम के लिए खेलते हैं. मैं अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा, तो फिर मैं अपने देश को नीचा दिखा रहा हूं." 

kl rahul Sanju Samson rishabh pant T20 World Cup 2022