"वो ऐसा किसी दिखावे की वजह से नहीं करते", Sanju Samson ने ऑफ फील्ड द्रविड़ के स्वभाव का किया खुलासा

Published - 03 May 2022, 01:29 PM

Sanju Samson Statement On Rahul Dravid in BWC

Sanju Samson: इंडियन क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ सालों से दुनियाभर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं। अपने शानदार बैटिंग अंदाज और शांत स्वभाव के कारण राहुल ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना है। मौजूदा समय में वे टीम इंडिया के कोच की भूमिका में कार्यरत है, इसी बीच उनकी छत्र छाया में पले बड़े हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में राहुल द्रविड़ के साथ अपने शुरुआती करियर का एक किस्सा शेयर किया है।

Sanju Samson ने राहुल द्रविड़ के स्वभाव को लेकर दिया बयान

IPL 2022: Sanju Samson Labels His Rajasthan Royals Trials Under Rahul Dravid As One Of The Most Special Moments Of His Life

दायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे है, उनको ये जिम्मेदारी निभाते हुए 2 साल हो गए हैं। इसी फ्रैचाइजी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उस समय राजस्थान की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। गौरव कपूर के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रोग्राम ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस में संजू सैमसन ने हाल ही में शिरकत की थी। जहां उन्होंने राहुल द्रविड़ के स्वभाव और उनके व्यक्तित्व के बारे में खुलासा किया है। राहुल के बारे में बात करते हुए संजू ने कहा,

"राहुल द्रविड़ की सबसे अच्छी खूबी यह है कि वह राजस्थान रॉयल्स के मालिक से उसी तरह बात करेंगे और ग्राउंड्समैन से भी इसी तरह बात करेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि 'आप यह कैसे कर लेते हैं। वो ऐसा किसी दिखावे की वजह से नहीं, बल्कि पूरी ईमानदारी से करते थे।"

राहुल द्रविड़ ने लिया था Sanju Samson का ट्रायल

Rahul Dravid Will Be Happy To See Sanju Samson Score Consistently In IPL 2021 - WV Raman

इसके साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बताया कि शुरुआती दिनों में राजस्थान ररॉयल्स के लिए ट्रायल के दौरान राहुल द्रविड़ उनकी बल्लेबाजी पर नजर जामाये हुए थे। बकौल संजू राहुल उन्हें अच्छा शॉट खेलने पर सराहना कर रहे थे। वहीं बीच-बीच में समझाने की कोशिश कर रहे थे।

उनके इसी मार्गदर्शन के कारण संजू सैमसन आज की तारीख में देश के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में उनकी अगुवाई में शानदार प्रदर्शन भी कर रही है। मौजूदा सीजन में संजू की टीम 10 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ़ में प्रवेश करने की कगार पर है।

Tagged:

Sanju Samson rajasthan royals Sanju Samson Latest Sanju Samson Latest News Rahul Dravid Latest News Sanju Samson Latest Statement Sanju Samson News