RCB vs RR: हार के बाद संजू सैमसन ने बल्लेबाजों में बताई आत्मविश्वास की कमी, गेंदबाजों को लेकर भी बोले

author-image
Shilpi Sharma
New Update
sanju samson-IPL2021

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया IPL 2021 का 43वां मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju samson) की कप्तानी वाली टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी थी. जिसका पीछा करने उतरी आरसीबी ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया. हार के बाद राजस्थान के कप्तान क्या कहना है, जानिए इस खास रिपोर्ट में.....

आरसीबी के आगे धराशायी हो गई राजस्थान की पूरी टीम

sanju samson-IPL2021

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिंक जर्सी का धामल पूरे स्टेडियम में दिखा. जिस तरह से यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने टीम को शुरूआत दिलाई उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता था स्कोर 170-80 के पास जाएगा. लेकिन, सलामी जोड़ी टूटने के बाद तो पूरी टीम धराशायी हो गई. बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे. मध्यक्रम में एक भी खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका. जिसका नतीजा टीम हारकर भुगतना पड़ा.

प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही राजस्थान आरसीबी के आगे घुटने टेक दिए हैं. इस मुकाबले सबसे महंगे क्रिस मॉरिस साबित हुए हैं. जिसका पूरा फायदा ग्लेन मैक्सवेल ने उठाया महज 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए उन्होंने मैच का पूरा रूख ही पलट दिया. हालांकि राजस्थान इस मैच को अंत तक ले जा सकती थी. लेकिन, मॉरिस की खराब गेंदबाजी टीम पर भारी पड़ गई और 7 विकेट से इस मुकाबले को संजू सैमसन (Sanju samson) की टीम ने गंवा दिया.

हार के बाद राजस्थान के कप्तान ने बल्लेबाजों में बताई कमी

publive-image

इस मैच में आरसीबी के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) ने बातचीत करते हुए कहा कि,

"हमने अच्छी शुरुआत की. हमारे सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला. लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके और उसे आगे नहीं बढ़ा सके. मध्य क्रम को और आत्मविश्वास की जरूरत है. हम एक मकसद के साथ उतरे थे. सच कहूं तो हमने एक सप्ताह में बहुत मेहनत की थी. विकेट थोड़ा गति वाला था.

इसलिए बल्लेबाज गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए और वो इसे गलत समझते रहे. हम एक फ्रेंचाइजी के तौर पर वापसी करना चाहते थे. हम खुश हैं कि हमने इस मकसद के साथ गेंदबाजी की. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. इससे जिस तरह की हमें आजादी मिली है. उसकी वजह से हमने कई मजाकिया चीज़ें भी देखी हैं. हम आखिरी मैच तक लड़ना चाहते हैं".

विराट कोहली संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021