India और Sri Lanka के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज कोलंबो में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वैसे तो टीम में सभी युवा खिलाड़ी ही हैं, लेकिन कुछ ने हाल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय तो कुछ ने आईपीएल में भी टीम को जीत दिलवाई है। लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी है। जी हां वह खिलाड़ी है विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले मैच में ही शतक लगा दिया था।
ईशान किशन निभा रहे हैं विकेटकीपर की भूमिका
India और Sri Lanka टीमों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की जा चुकी थी। जिसमें सूर्यकुमार यादव, पांड्या भाइयों के साथ ही युवा ईशान किशन को भी जगह दी गई है। जो मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद से ही सभी के मन में यह सवाल था कि आखिर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं किया गया। आखिर वो अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा और भी ज्यादा अनुभवी हैं और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में India का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। आखिर टीम को वो और मजबूती के साथ ही निरंतरता भी दे सकते थे।
Sanju Samson has sprained a ligament in his knee and won't be available for the selection in the first ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2021
Indian खिलाड़ी संजू के घुटने में आई है मोच
India और Sri Lanka के बीच पहले एकदिवसीय मैच का टॉस होने के थोड़ी देर बाद सभी ने इस बात पर गौर किया कि भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई। इसके बाद सभी के मन में यह सवाल था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। दोपहर 2:45 पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात पर से पर्दा उठा दिया। दरअसल बीसीसीआई का कहना है कि, " घुटने में मोच आने की वजह से संजू सैमसन पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। फ़िलहाल अभी वो मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।"