"देश के लिए ऐसा करना खास है", संजू सैमसन 'मैन ऑफ़ द मैच' बनने के बाद हुए इमोशनल, दिया दिल छू लेने वाला बयान

Published - 20 Aug 2022, 02:53 PM

Sanju Samson

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जहां एक बार फिर टीम इंडिया ने मेज़बान टीम को 5 विकेट से मात दी. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम को 161 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. जिसके बाद संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. वहीं संजू (Sanju Samson) को उनकी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के चलते "मैन ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया.

Sanju Samson बने "मैन ऑफ़ द मैच"

Sanju Samson

ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेल काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने 39 गेंदों का सामना कर 110.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 43 रन की पारी खेली है. जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं. वहीं उन्होंने आखिरी गेंद पर एक गज़ब का छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से जीत भी दिलवाई है.

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चल रही 3 मैचों की श्रृंखला पर अब कब्ज़ा भी कर लिया है. भारत इस समय 2-0 से सीरीज़ में आगे चल रहा है. इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 'मैन ऑफ़ द मैच' बनने के बाद संजू सैमसन ने बड़ा बयान भी दिया है.

"देश के लिए ऐसा करना और भी खास है" - Sanju Samson

sanju

संजू सैमसन ने "मैन ऑफ़ द मैच" का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि देश के लिए अच्छा करना और भी ज़्यादा खास है. साथ ही संजू ने अपने बयान में भारतीय गेंदबाज़ों की भी तारीफ की है. उन्होंने (Sanju Samson) कहा है कि,

"आप जितना भी समय बीच में बिताएं, इससे आपको अच्छा महसूस होता है. देश के लिए ऐसा करना और भी खास है. मैंने तीन कैच लिए, लेकिन मैं स्टंपिंग करने से चूक गया. मैं कीपिंग और बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं . मुझे लगता है कि वे (भारतीय गेंदबाज) वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, बहुत सारी गेंदें मेरे पास आईं."

बहरहाल, सीरीज़ का आखिरी और तीसरा एकदिवसीय मैच 22 अगस्त यानि सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

Tagged:

indian cricket team Sanju Samson ZIM vs IND 2nd ODI India Tour Of zimbabwe 2022 ZIMBABWE NATIONAL CRICKET TEAM