ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ मैच जिताऊ पारी खेलकर संजू सैमसन ने बनाया नया रिकॉर्ड, एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर गयी हुई है. जहाँ कल यानी 20 अगस्त को खेले गये मैच में भारत ने मेजबान को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. दूसरे मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अच्छा प्रदर्शन किया. जीत में अहम योगदान के चलते उन्हें मैच ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. इस मैच में संजू ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो कभी धोनी भी नहीं बना पाए.

ऐसा करने वाले Sanju Samson पहले विकेटकीपर

Sanju Samson Sanju Samson

सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलवाई. उन्होंने सिर्फ 39 गेदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. संजू (Sanju Samson) को उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

इस अवार्ड के साथ वो ज़िम्बाब्वे में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गये हैं. संजू अंत तक क्रीज़ पर नाबाद रहे और उन्होंने छक्का लगाकर धोनी के स्टाइल में टीम को जीत दिलवाई.

मैच जिताऊ पारी पर दिया ये बयान

publive-image

टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर संजू (Sanju Samson) काफी खुश नज़र आये. टीम में खेलने का मौका मिलते ही संजू ने उसे अच्छे से भुनाया है. मैच के बाद अवार्ड लेने के बाद उन्होंने कहा,

"देश के लिए ऐसा करना और भी खास है. मैंने विकेट के पीछे तीन कैच भी लिए, लेकिन मैं स्टंपिंग करने से चूक गया. मैं कीपिंग और बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं . मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, बहुत सारी गेंदें मेरे पास आई थीं."

भारत ने जीती विदेश में एक और सीरीज

publive-image

मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. यह फैसला एक दम सही साबित हुआ जब भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने टीम के टॉप आर्डर को पूरी तरह तहस नहस करके रख दिया. टीम के 4 विकेट 31 रन पर गिर चुके थे. ऐसे में सीन विल्लियम की 42 रन और रियान बर्ल की 39 रन की पारी की बदौलत टीम 161 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी.

भारतीय बल्लेबाज़ भी लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हो गये. नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से टीम एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के अच्छी पारियों की वजह से टीम मैच को जीतने में सफल हुई.

Sanju Samson ZIM vs IND IND vs ZIM