संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, WTC फाइनल में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shreyas Iyer की जगह WTC फाइनल में हो सकती है संजू सैमसन की एंट्री

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन फैंस के द्वारा लंबे समय से उन्हे टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. मगर वह भारतीय टीम में फिट नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंर्जड हो गए थे. उनकी जगह संजू सैमसन को WTC  के फाइनल के लिए 16 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है.

Shreyas Iyer की जगह ले सकते हैं संजू सैमसन

publive-image

संजू सैमसन (Sanju Samson) बेहतरीन बल्लेबाज है. इस युवा खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नही हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के काफी प्रभावित किया है. संजू ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपनी विस्फोटर बल्लेबाजी का लौहा मनवाया है. उसके बावजूद भी उन्हें बीसीसीआई द्वारा लगातार नजर अंदाज किया जाता रहा है.

लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के कोई उम्मीद नहीं छोड़ी है. वहीं अब संजू को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इंजर्ड हो जाने के बाद टीम में नजर आ सकते है. क्योकि अय्यर ने बीसीसीआई से शिकायत की थी कि उनकी पीठ में दर्द है.

जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अय्यर IPL 2023 और WTC Final का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू को 16 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है.

कुछ ऐसा रहा Sanju Samson का करियर

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. वह टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई नहीं बना पाए. जिसकी वजह से संजू को अंदर-बाहर होना पड़ा है. साल 2022 में उन्होंने अपने आखरी वनडे मुकाबला खेला था. टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ फिल्डिंग करते हुए वो चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे उसके बाद उनकी वापसी नहीं हो सकी है.

संजू सैमसन ने भारत के लिए अबतक कुल 11 वनडे मैच खेले हैं. जिनमें 66 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 330 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले.. इसके अलावा 17 टी20 मुकाबलों में भी उनके बल्ले से 300 से ज्यादा रन निकले. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी अपने डेब्यू का इंतजार है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बुमराह और पंत के बाद एक और स्टार खिलाड़ी WTC फाइनल से हुआ बाहर

shreyas iyer Sanju Samson WTC 2023 WTC 2023 Final