संजू सैमसन का वर्ल्ड कप 2023 खेलना हुआ तय! BCCI के इस एक फैसले ने रातों-रात बदल दी किस्मत

Published - 27 Mar 2023, 01:23 PM

Sanju Samson

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 26 मार्च को नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया है. BCCI द्वारा बनाए गए 4 ग्रेड (ए+, ए, बी, सी) के अंतर्गत 26 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इस में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को जहां उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए प्रमोशन दिया गया है वहीं के एल राहुल को उनके खराब फॉर्म का खामियाजा डिमोट होकर भुगतना पड़ा है. हालांकि एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल BCCI ने बड़ा संकेत दिया है.

संजू सैमसन को मिला कॉन्ट्रैक्ट

BCCI ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया है. सैमसन को सी ग्रेड में रखा गया है. इसके अंतर्गत उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. सैमसन को लिस्ट में शामिल कर BCCI ने न सिर्फ संजू के फैंस को खुश कर दिया है बल्कि उनके करियर को भी एक नया बूस्ट दे दिया है.

विश्व कप खेल सकते हैं सैमसन

ODI WC 2023 खेल सकते हैं संजू सैमसन
ODI WC 2023 खेल सकते हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन को BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने का मतलब है उनके लिए वनडे विश्व कप का रास्ता खुल रहा है. बता दें कि घरेलू और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती है जिससे BCCI को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन BCCI के इस कदम से सैमसन के लिए नई उम्मीद जगी है.

इनकी जगह ले सकते हैं सैमसन

इन खिलाड़ियों को ODI WC 2023 में रिप्लेस कर सकते हैं संजू सैमसन
इन खिलाड़ियों को ODI WC 2023 में रिप्लेस कर सकते हैं संजू सैमसन

भारतीय टीम खिलाड़ियों की इंजरी और खराब फॉर्म से जूझ रही है. ऋषभ पंत वनडे विश्व कप से पहले ही बाहर हैं. श्रेयस अय्यर भी इंजर्ड हैं और वे कब टीम से जुड़ेंगे इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. सूर्य कुमार यादव और के एल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास मौका है.

सैमसन बेहतरीन विकेटकीपर तो हैं ही साथ हीं वो ओपनिंग तथा मध्यक्रम में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए BCCI का नया कॉन्ट्रेक्ट सैमसन (Sanju Samson) को विश्व कप टीम में जगह दिलाने का टिकट साबित हो सकता है. बता दें कि सैमसन का वनडे रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्होंने 11 वनडे में 66 की औसत से 5 बार नाबाद रहते हुए 330 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- विराट की कप्तानी में था सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित ने कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी के लिए बंद कर दिए टीम इंडिया के रास्ते

Tagged:

ODI WC 2023 BCCI Central Contract Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.