ब्रेकिंग: संजू सैमसन पर कप्तान रोहित को आई रहम, कनाडा के खिलाफ प्लेइंग-XI में दी एंट्री, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Published - 14 Jun 2024, 10:56 AM

Sanju Samson may get a chance in place of Shivam Dubey against Canada In T20 World Cup 2024

संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर टी-20 विश्व कप 2024 में मौका तो मिल गया. लेकिन अभी तक वो टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. उम्मीद थी कि रोहित शर्मा उन्हें आजमाएंगे लेकिन अब तक खेले गए मैच में वो सिर्फ बेंच गर्म करत नजर आए हैं. टीम इंडिया 3 शानदार जीत के साथ सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. मेन इन ब्लू अपना आगामी मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेलने उतरेगी. माना जा रहा है कि हिटमैन संजू को इस मैच में मौका दे सकते हैं.

Sanju Samson को मिलेगा मौका!

  • कनाडा के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम औपचारिक रूप से खेलने के लिए उतरेगी. ऐसे में रोहित शर्मा संजू सैमसन को मौका देने का विचार कर सकते हैं.
  • संजू ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि अभ्यास मैच में वे बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुए थे. इस मैच में उन्होंने 1 रन बनाए थे.
  • आगामी मैच में हिटमैन उनके उपर एक बार फिर से भरोसा जता सकते हैं. कनाडा के खिलाफ संजू को मौका मिलने की पूरी संभावनाएं हैं.
  • ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार फ्लॉप होने के बाद भी शिवम दुबे को अंतिम ग्यारह में बैक किया जा रहा है. ऐसे में अगर संजू को नहीं साबित करने का मौका देते हैं तो ये उनके साथ नाइंसाफी होगी.

इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

  • भारतीय टीम में इन दिनों शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका मिल रहा है. लेकिन वे अब तक अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी के लिए उतारा गया. लेकिन इस मैच में उन्हें 2 जीवनदान मिला.
  • बावजूद इसके वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 14 रन बनाए. वहीं आयरलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करते देखा गया.
  • उन्होंने 9 गेंद में 3 रन बनाए थे. यूएसए के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भी दुबे के बल्ले से नाबाद 31 रन निकले थे. लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी के दौरान अच्छे इंटेट में नहीं दिखे. ऐसे में दुबे को कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर किया जा सकता है.

संजू ने आईपीएल 2024 में किया है प्रभावित

  • आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर संजू सैमसन ने अपनी टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह बनाई. सीज़न के खेले गए 14 मुकाबले में संजू ने 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान संजू ने 153.47 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी

Tagged:

team india Shivam Dube T20 World Cup 2024 Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.