सुनहरा मौका मिलने की इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं की कदर, अब चाहकर भी नहीं मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका

Published - 18 Jan 2024, 11:16 AM

सुनहरा मौका मिलने की इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं की कदर, अब चाहकर भी नहीं मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 म...

T20 World Cup 2024: विश्व कप 2023 की समाप्ती के बाद आईसीसी का अगला बड़ा इवेंट टी 20 विश्व कप 2024 है. ये मेगा टूर्नामेंट 2 जून से 29 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होना है. इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय टीम भी प्रबल विजेता के तौर पर भाग लेगी. टीम इंडिया की तरफ से खेल रहे सभी क्रिकेटर्स की चाहत विश्व कप स्कवॉड में जगह बनाना है. लेकिन एक खिलाड़ी ने अपनी गलती अपनी जगह लगभग गंवा दी है.

आखिरी मैच में भी नहीं उठा पाए मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा हुई थी तो बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया था. ये फैसला थोड़ा हैरानी भरा लगा था. क्योंकि बीसीसीआई हर बड़े इवेंट से पहले इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करती रही है. हालांकि सैमसन को पहले और दूसरे टी 20 की प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला. तीसरे मैच में उन्हें मौका मिला था जिसका फायदा उठाने में वे असफल रहे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसका खामियाजा उन्हें विश्व कप (T20 World Cup 2024) में उठाना पड़ सकता है.

T20 World Cup 2024 से हो सकते हैं बाहर

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में जिस तरह शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी वैसी ही पारी उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेलनी थी. स्थिति भी वैसी ही थी. सैमसन अगर एक अर्धशतक भी लगा देते तो विश्व कप में टीम इंडिया स्कवॉड में चुने जाने के प्रबल दावेदार होते. लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने मौका गंवाया और विश्व कप (T20 World Cup 2024) में चुने जाने की अपनी संभवाना को नुकसान पहुँचाया.

रिंकू सिंह से ले सकते हैं सीख

Rinku Singh
Rinku Singh

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) के मुकाबले रिंकू सिंह काफी युवा हैं. लेकिन चंद मैचों में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से खासकर मुश्किल वक्त में खेली गई छोटी लेकिन अहम पारियों से टीम का भरोसा जीता है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी इसी का एक उदाहरण है.

22 पर 4 विकेट दंवा देने वाले भारतीय टीम को कैसे उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर संभाला और स्कोर को 200 के पार ले गए ये काबिलेतारीफ है. रिंकू ने अपने छोटे करियर में ऐसी कई पारियां खेलते हुए विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. सैमसन को इस खिलाड़ी से प्रेरणा लेनी चाहिए. ये पारी उनके बल्ले से आनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने फिर से निराश किया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रेविस हेड का नहीं थम रहा गेंदबाजों पर कहर, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ इतनी गेंद में तूफानी शतक ठोक मनाया जश्न

ये भी पढ़ें- कप्तान के इस फैसले के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, ये खास पोस्ट कर जीता हिटमैन और फैंस का दिल

Tagged:

team india Rinku Singh T20 World Cup 2024 Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.