IPL में संजू सैमसन ने बनाया वो रिकॉर्ड, जो द्रविड़ जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके, ऐसा करने वाले बने RR टीम के पहले कप्तान
आईपीएल 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में इस मुकाबले को राजस्थान ने 50 रनों से जीत लिया. इसी के साथ सैमसन एक नया क्रीर्तिमान स्थापित कर दिया...
IPL में संजू सैमसन ने बनाया वो रिकॉर्ड, जो द्रविड़ जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके, ऐसा करने वाले बने RR टीम के पहले सफल कप्तान Photograph: (Google Images)
Sanju Samson: आईपीएल 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. पंजाब ने टॉस जीकर राजस्थान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. जिसके जवाब में आरआर ने निर्धारित 209 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 2005 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की 9 विकेट खोतकर सिर्फ 155 रन ही बना सकी. जिसके चलते राजस्थान ने इस मुकाबले को 50 रनों से जीत लिया. इसकी से साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान के लिए बड़ा करिश्मा कर दिया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
राजस्थान रायल्स के लिए Sanju Samson ने रच दिया इतिहास
राजस्थान के लिए Sanju Samson ने रच दिया इतिहास Photograph: ( Google Image )
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आईपीएल में शानजार जीत मिली. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेला. उन्होंने मैदान में उतरते ही टीम को जीत हीं नहीं दिलाई बल्कि एक बड़ी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे सफल कप्तानों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 35 मैच जीताए हैं.
दिग्गज कप्तान शेन वॉर्न और राहुल द्रविड को Sanju Samson ने छोड़ा पीछे
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बड़े-बड़े कप्तानों के नाम शामिल है. इस लिस्ट में पहला नाम आईपीएल का पहले सीजन में टाइटल जीताने वाले दिवंगत शेन वार्न का नाम शामिल है. शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने 31 मैच जीते थे. जबकि राहुल द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में 18 मैच जीताए थे. लेकिन, अबसंजू सैमसन ने इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने IPL में 32वां मैच जीता.
IPL में राजस्थान के लिए बौतर कप्तान सबसे ज्यादा जीत