संजू सैमसन की चमकी किस्मत, खेलेंगे अहमदाबाद टी20 मैच, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
Published - 18 Dec 2025, 11:56 AM | Updated - 18 Dec 2025, 11:57 AM
Table of Contents
Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और अंतिम टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाना है। यह मैच भारत-साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि भारत यह मैच श्रृंखला जीतने के लिए करेगा तो प्रोटियाज सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच जीतना चाहेगा।
वहीं, शुरुआती तीन मैचों में बेंच पर बैठने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की अहमदाबाद टी20 मैच में किस्मत चकम उठी है। वह आखिरी टी20 में इस खिलाड़ी को रिप्लेस करने की तैयारी कर रहे हैं।
Sanju Samson की चमकी किस्मत
अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी टी20 मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 31 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन शुरुआती दो मैचों में मौके मिलने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।
मगर अब संजू (Sanju Samson) की एक बार फिर टीम इंडिया की प्लेेइंग इलेवन में वापसी होने जा रही है। संजू को शुभमन गिल की जगह अहमदाबाद टी20 में मौका मिल सकता है, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल चोटिल चल रहे हैं और उनका आखिरी मैच खेलना बेहद मुश्किल है।
संजू के पास जगह बनाने का शानदार मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद टी20 मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का खेलना पक्का माना जा रहा है, लेकिन संजू के पास खुद को साबित करने का यह अंतिम मौका हो सकता है।
दरअसल, इस साल शुभमन गिल ने 15 पारियों में सिर्फ 291 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। ऐसे में अगर संजू अहमदाबाद में पचासा या सैकड़ा जमाने में सफल रहते हैं तो यकीनन शुभमन गिल के टी20 में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। जबकि संजू (Sanju Samson) इस तरह टी20 टीम में फिर एक बार अपना ओपनिंग का स्लॉट हासिल कर सकते हैं।
चौथे टी20 में हुए थे चोटिल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच श्रृंखला का चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था, धुंध के कारण वहां पर टॉस भी नहीं हो सका। हालांकि, चौथा टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके कारण वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे।
शुभमन टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी लंगड़ाकर चल रहे थे और माना जा रहा है कि गिल की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पांचवें टी20 से सीरीज कर दिया गया है। वहीं, शुभमन गिल का फॉर्म भी इस प्रारूप में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके कारण भी उनको ड्रॉप किया जा सकता है।
अंतिम टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू सैमसन, शहबाज अहमद को भी मौका
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर